होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Chhath Puja Special Train: 3 नवंबर को चलने वाली छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

Chhath Puja Special Train: त्योहारों के सीजन में लोगों को घर तक पहुंचाने का काम भारतीय रेलवे कर रहा है। इसके लिए देशभर में 7435 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
10:40 AM Nov 03, 2024 IST | Shabnaz
Advertisement

Chhath Puja Special Train: भारत में रोज करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। वहीं, जब त्योहार का सीजन हो तो ये आंकड़ा और अधिक बढ़ जाता है। देश में अभी दिवाली का त्योहार मनाया गया, अब छठ पूजा की तैयारी है। लोग भाई दूज, छठ पूजा जैसे फेस्टिवल पर अपने घर आसानी से पहुंच सके इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए रोज कई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। 3 नवंबर को देशभर से चलने वाली फेस्टिव स्पेशल ट्रेन की लिस्ट देखिए।

Advertisement

दिल्ली से स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या- 02262, नई दिल्ली- दरभंगा स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 00:20
गाड़ी संख्या- 04032, आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 05:15
गाड़ी संख्या- 02252, नई दिल्ली-पटना स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 07:25
गाड़ी संख्या- 04062, आनन्द विहार टर्मिनल-बरौनी स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय 09:00

ये भी पढ़ें: Chhath Puja Special Train: 2 नवंबर से छठ पूजा के लिए चलेंगी कई ट्रेनें, आज ही करें टिकट बुकिंग, ये रही लिस्ट

बिहार से स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या- 02247, दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 11.45
गाड़ी संख्या- 04053, उधना - बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 11:00
गाड़ी संख्या- 09092, भागलपुर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 5:30

Advertisement

आंध्र प्रदेश से स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या- 08536, विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 12:00
गाड़ी संख्या- 08543, विशाखापत्तनम-सर एम. वि. ट. बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 15:55
गाड़ी संख्या- 07442, बहरामपुर-नांदेड़ स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 17:10
गाड़ी संख्या- 07121, तिरुपति-मछलीपट्टनम स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय-22:20

आज चलेंगी 188 स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने 2 नवंबर को 168 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया। 3 नवंबर को 188 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। जिसमें कुछ 09457 अहमदाबाद दानापुर एक्सप्रेस, 06235 बेंगलुरु दानापुर एक्सप्रेस, 04624 श्री माता वैष्णो देवी कटरा वाराणसी एक्सप्रेस, 03503 आसनसोल पटना एक्सप्रेस, 05018 उधना मऊ एक्सप्रेस, 03226 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस 03123 कोलकाता चितपुर पटना एक्सप्रेस, और 03310 जम्मू तवी धनबाद एक्सप्रेस के नाम शामिल हैं।


ये भी पढ़ें: Festival Special Train: छठ के लिए 3 जोड़ी नई ट्रेनों में बुकिंग शुरू, लिस्ट देख लें

Open in App
Advertisement
Tags :
Chhath Pujaindian railwayIRCTCIRCTC ticket booking
Advertisement
Advertisement