whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chhath Special Train: बिहार में आज से चलेंगी ट्रेनें, 22 नवंबर तक का ये रहेगा शेड्यूल

Chhath Special Train: त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे 7 और 8 नवंबर को कई विशेष ट्रेनें चलाएगा। अगर आपको अभी तक टिकट नहीं मिला है तो यहां पर देख सकते हैं।
10:14 AM Nov 07, 2024 IST | Shabnaz
chhath special train  बिहार में आज से चलेंगी ट्रेनें  22 नवंबर तक का ये रहेगा शेड्यूल

Chhath Special Train: भारतीय रेलवे गुरुवार को बिहार के साथ साथ दूसरे शहरों से कई ट्रेनें चला रहा है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। एक लिस्ट पूर्व मध्य रेलवे ने भी जारी है, जो त्योहार से वापसी करने वाले लोगों के लिए है। ये सभी ट्रेनें 8 नवंबर से 22 नवंबर तक चलाई जाएंगी। पूर्व मध्य रेलवे इस बार पिछले साल साल के मुकाबले 77 ट्रेनें ज्यादा चला रहा है। त्योहार के बाद जो लोग भी कार्यस्थल पर वापसी के लिए टिकट देख रहे हैं वह इन ट्रेनों की लिस्ट एक बार जरूर देख लें।

Advertisement

ट्रेनों को लेकर हुई बैठक

भारतीय रेलवे 7 हजार से ज्यादा त्योहार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसके लिए हर रोज नई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। हाल ही में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने यात्रा से जुड़ी तमाम तैयारियों का जायजा लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में बताया गया कि इस बार छठ पर पूर्व मध्य रेलवे ने 446 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।

ये भी पढ़ें: Chhath Puja Special Train: 6 नवंबर से दौड़ेगी नई गरीब रथ, इन स्पेशल ट्रेनों में लीजिए टिकट

Advertisement

7 नवंबर को दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या- 04074, पुरानी दिल्ली - हावड़ा जंक्शन स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 09:30
गाड़ी संख्या- 04080, पुरानी दिल्ली - वाराणसी जंक्शन स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 13:10
गाड़ी संख्या- 04032, आनंद विहार टर्मिनल - सहरसा स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 13:10
गाड़ी संख्या- 04058, आनंद विहार टर्मिनल - मुजफ्फरपुर जंक्शन स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 13:10
गाड़ी संख्या- 04028, आनंद विहार टर्मिनल - जयनगर स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 09:00
गाड़ी संख्या- 04674, नई दिल्ली - जयनगर स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 14:50
गाड़ी संख्या- 04074, पुरानी दिल्ली - कोलकाता स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 23:55

Advertisement

8 से 22 नवंबर तक चलने वाली 89 स्पेशल ट्रेनें

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का 8 से 22 नवंबर तक संचालन किया जाएगा। जिसके लिए पूर्व मध्य रेलवे ने 89 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। जिसमें गाड़ी संख्या 05903 कटिहार-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल कटिहार से 09.11.2024 को 21.40 बजे अगले दिन 04.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05904 मुजफ्फरपुर-डिबूगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 07.15 बजे निकलेगी जो अगले दिन 15.00 बजे तक डिब्रूगढ़ की यात्रा पूरी कर करेगी। ट्रेन संख्या 06260 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर से 20.50 बजे निकलेगी, जो अगले दिन 5.40 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू तक का सफर पूरा करेगी।


ये भी पढ़ें: खुशखबरी! Greenfield Expressway से पलक झपकते होगा नोएडा से वृंदावन का सफर पूरा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो