whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते समय न करें ये गलतियां, हो सकते हैं स्कैम के शिकार

Credit card mistakes: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो ऐसी गलतियों को करने से बचें। ऐसा नहीं करने पर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।
02:40 PM Apr 27, 2024 IST | Deeksha Priyadarshi
क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते समय न करें ये गलतियां  हो सकते हैं स्कैम के शिकार
credit card

Credit card mistakes: आजकल ज्यादातर लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ा है। लोग सेविंग्स को खर्च करने के बजाए क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं ताकि वो चाहें तो उसे ईएमआई में कन्वर्ट करवा कर आसानी से पेमेंट कर सकें। खास कर के एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसी जरूरी चीजों को खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड बहुत काम आता है। अगर आप भी रेगुलर इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसी कई गलतियां हैं, जिससे आपको बचना चाहिए, ताकि आपके साथ कोई स्कैम न हो सके।

Advertisement

कार्ड टोकनाइजेशन का करें इस्तेमाल

वेबसाइट्स पर कुछ भी खरीदने के लिए अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो आपको हमेशा लेन-देन के लिए कार्ड टोकनाइजेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ा डेटा सेफ रहेगा और इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।

ऑनलाइन साइट्स पर जानकारी शेयर करने से बचें

क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स यानी क्रेडिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नंबर  या फिर क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को ऑनलाइन साइट्स या मैसेजिंग ऐप पर शेयर करने से बचें। ऐसे किसी भी साइट्स पर क्रेडिट कार्ड से जुड़ा डाटा सेव हो जाता है, जिसके लीक होने के चांसेस रहते हैं।

Advertisement

ऐप या वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड को सेव करने से बचें

आजकल लोग शॉपिंग के लिए ज्यादातर किसी वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करते हैं। खरीदारी के दौरान ऐसे वेबसाइट या ऐप पर अगर अगली खरीदारी में आसानी हो इसलिए क्रेडिट कार्ड सेव कर देते हैं तो ये आपकी गलती हैं। ऐसी जगहों से डिटेल्स आसानी से लीक हो सकता है।

Advertisement

किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें

आपको मैसेज, व्हाट्सऐप, सोशल मीडिया ऐप या फिर मेल के जरिए कोई अनजान लिंक भेजा जाता है तो ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें। ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर हैक हो जाता है, जिसकी मदद से हैकर्स आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकते हैं।

Employees Layoff: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! यह कंपनी करने जा रही है 350 कर्मचारियों की छंटनी, जानें डिटेल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो