Credit Card का कहीं आप तो नहीं कर रहे लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल? तो अभी जान लें नुकसान
Disadvantages of Spending more than limit on Credit Card: दिवाली आ रही है और ऐसे में अगर आप भी इन दिनों क्रेडिट कार्ड का काफी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। क्योंकि ये कार्ड जितना सुविधाजनक है उतना ही आपको मुसीबत में भी डाल सकता है। कई बार, हम अपनी जरूरतों से ज्यादा खर्च कर बैठते हैं और क्रेडिट कार्ड की लिमिट पार कर जाते हैं। यह जानबूझकर या अनजाने में हो सकता है, लेकिन इसका सीधा असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ने वाला है जो आपको लॉन्ग टर्म में दिक्कत दे सकता है। चलिए पहले जानते हैं Credit Card के लिमिट से ज्यादा खर्च करने के नुकसान क्या-क्या हैं...
लिमिट से अधिक खर्च करने के नुकसान
Additional Charges
ज्यादातर बैंक, क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा खर्च करने पर एक्स्ट्रा चार्ज लेते हैं। यह चार्ज कुछ सौ रुपये से लेकर हजारों रुपये तक हो सकता है, जो आपके बजट को बिगाड़ सकता है।
क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर
जब आप अपनी क्रेडिट लिमिट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो बढ़ जाता है। यह रेशियो आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है। ज्यादा क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो यह दिखाता है कि आप अपने क्रेडिट का मैक्सिमम इस्तेमाल कर रहे हैं, जो ऋणदाताओं को एक नेगेटिव सिग्नल भेजता है।
ऋण लेने में दिक्कत
कम क्रेडिट स्कोर के कारण आपको भविष्य में होम लोन, कार लोन या अन्य तरह के लोन लेने में कठिनाई हो सकती है या आपको ज्यादा ब्याज दरों का भुगतान करना पड़ सकता है।
फाइनेंशियल स्ट्रेस
लिमिट से अधिक खर्च करने के कारण आप फाइनेंशियल स्ट्रेस में पड़ सकते हैं। आपको बिलों का भुगतान करने में कठिनाई हो सकती है और आपके पास बचत करने के लिए कम पैसे होंगे।
ये भी पढ़ें : Amazon Diwali Sale में सस्ते हुए ये 10 मोबाइल, लिस्ट में iPhone भी शामिल
लिमिट से ज्यादा खर्च करने से कैसे बचें
- बजट बनाएं: एक मासिक बजट बनाएं और अपने खर्चों पर नजर रखें।
- नकद का इस्तेमाल करें: जितना हो सके कैश में डील करें।
- ऑटोपेमेंट इस्तेमाल करें: अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का ऑटोपेमेंट सेट करें ताकि आप कोई भुगतान न भूलें।
- कम क्रेडिट कार्ड रखें: जितने कम क्रेडिट कार्ड होंगे, उतना ही कम खर्च करने की संभावना होगी।
- क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन करें: अगर आपको लगता है कि आपकी क्रेडिट लिमिट कम है, तो आप अपने बैंक से क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Credit Card इस्तेमाल पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
क्रेडिट कार्ड काफी यूजफुल है, लेकिन इसे सही से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। लिमिट से ज्यादा खर्च करने से आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, यह जरूरी है कि आप अपने खर्चों पर नजर रखें और अपनी क्रेडिट लिमिट के अंदर खर्च करें। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपको अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाना है तो हमेशा तय लिमिट का सिर्फ 30% तक अमाउंट ही यूज करें।