होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

क्या है शेयर बाजार गिरने का कारण? 2 दिनों में निवेशकों ने गंवाए 13 लाख करोड़

D-street: शेयर बाजार एक्सपर्ट के अनुसार शेयर बाजार में गिरावट खुदरा मुद्रास्फीति में उछाल और विदेशी फंड की निकासी के कारण हुई है।
08:07 PM Nov 13, 2024 IST | Amit Kasana
d-street
Advertisement

In D-street Investors lose Rs 13 lakh crore in last 2 days: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। यहां बाजार बंद होते-होते सेंसेक्स 984 अंक से अधिक लुढ़क गया। बता दें ये पिछले चार महीनों में ये इसका सबसे निचला स्तर है। बता दें पिछले दो दिनों में बीएसई 30 में 1805.2 अंकों की गिरावट आई है, जो 2.27 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।

Advertisement

क्या है शेयर बाजार गिरने का कारण?

शेयर बाजार एक्स्पर्ट के अनुसार ये गिरावट खुदरा मुद्रास्फीति में उछाल और विदेशी फंड की निकासी के कारण हुई है। आंकड़ों पर जाएं तो इस गिरावट से पिछले दो दिनों में निवेशकों को 13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार भारत के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बुधवार को बैंकिंग, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में भारी बिकवाली के कारण 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में 84000 करोड़ का निवेश करेंगे गौतम अडानी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Advertisement

बजार गिरने से ये पड़ेगा असर

ये गिरावट अक्टूबर की खुदरा मुद्रास्फीति के 14 महीने के मैक्सिमम लेवल 6.21 प्रतिशत पर पहुंचने और विदेशी फंड की निकासी जारी रहने के कारण हुआ है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख और मार्केट एक्सपर्ट विनोद नायर ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि कमजोर कॉर्पोरेट आय और घरेलू मुद्रास्फीति के 14 महीने के हाई लेवल पर पहुंचने के बीच एफआईआई द्वारा लगातार बिकवाली ने निवेशकों की धारणा को और प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि इससे आरबीआई द्वारा निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड में शोध प्रमुख संतोष मीना ने कहा कि निफ्टी ने मार्च 2023 के बाद से समय और कीमत दोनों के मामले में अपना पहला महत्वपूर्ण सुधार अनुभव किया है। यह बिकवाली चीन के नए प्रोत्साहन पैकेज के कारण हुई, जिसने भारत से एफआईआई प्रवाह को चीन की ओर मोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: धड़ाम गिरे सोने-चांदी के दाम, 2 दिनों में 2,510 रुपये तक की गिरावट; जानें आज के ताजा भाव

Open in App
Advertisement
Tags :
d-street
Advertisement
Advertisement