DDA Flats: दिल्ली में सस्ते फ्लैट खरीदने का गोल्डन ऑफर, देखें आवेदन का तरीका
DDA Flats Scheme 2024: दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए एक खुशखबरी है। कम बजट में जो लोग घर खरीदना चाहते हैं उनके लिए DDA ने एख स्कीम निकाली है। जिसके तहत फ्लैट्स की कीमत 11.5 लाख से शुरू की गई है। इन फ्लैट्स की संख्या 34000 है। जो एलआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए बनाए गए हैं। इसमें कुछ फ्लैट्स 29 लाख रुपये की कीमत वाले भी हैं। इसमें आवेदन करने का तरीका यहां देखें।
क्या है डीडीए हाउसिंग स्कीम?
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने लगभग 34,000 फ्लैट निकाले थे। जिनको पहले आओ पहले पाओ के आधार लोगों को दिया गया। इनकी कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू की गई, ये फ्लैट उत्तर पश्चिम दिल्ली के रामगढ़ कॉलोनी, सिरसापुर, रोहिणी, नरेला और लोकनायकपुरम में बनाए गए हैं। जिसमें निम्न-आय समूह (LIG) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) वाले लोग अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: PMJAY Scheme: 5 लाख का इंश्योरेंस फ्री कैसे मिलेगा? जान लें आवेदन करने की प्रक्रिया
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की सस्ते घर योजना के तहत घर खरीदना चाहते हैं? तो आपको बता दें कि इसके लिए 14 नवंबर से आवेदन शुरू किए जाएंगे। योजना के तहत जो फ्लैट दिए जा रहे हैं उनकी शुरुआत 11.5 लाख से हो रही है। जिन लोगों ने अभी तक इस योजना में आवेदन नहीं किया था वह लोग 2025 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं।
कितने में कर सकते हैं बुकिंग?
DDA ने सभी फ्लैट्स को बुक करने की कीमल अलग रखी है। इसमें 250 फ्लैट रोहिणी सेक्टर 34 और 35 (LIG वर्ग) में बनाए गए हैं। जिनकी कीमत 12-15.5 लाख रुपये है। मंगोलपुरी इलाके में EWS वर्ग के लिए 180 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 32-35 लाख रुपये है। इन प्लैट्स में EWS वर्ग के प्लैट 50 हजार, LIG 1 लाख रुपए, MIG 4 लाख और HIG फ्लैट्स के लिए 10 लाख रुपये में बुकिंग कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
DDA की इस स्कीम में भाग लेना चाहते हैं तो उसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन के लिए सबसे पहले DDA की ऑफिशियल साइट पर जाएं। वहां पर हाउसिंग लेटेस्ट अपडेट पर क्लिक करें। इसमें पैन कार्ड की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी, पहचान पत्र (पासपोर्ट, सरकारी आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड) में से कोई एक डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: Delhi Metro का महिलाओं को बड़ा तोहफा, 12 मेट्रो स्टेशनों पर 10 रुपये में बुक करें BIKE TAXI