55 मेट्रो स्टेशन से खरीद सकेंगे ट्रेड फेयर की टिकट, दिल्ली मेट्रो ने शुरू की ये सुविधा
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शुरू होने जा रहा है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो ट्रेन कॉरपोरेशन ने बुधवार को बताया कि इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) के लिए टिकट उसके नेटवर्क के 55 मेट्रो स्टेशनों पर बेचे जाएंगे।ये फेयर 14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान में लगेगा।बता दें कि ट्रेड फेयर के लिए ऑनलाइन क्यूआर कोड आधारित टिकट दिल्ली मेट्रो एप्लीकेशन पर पहले से ही उपलब्ध हैं। दिल्ली मेट्रो ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
दिल्ली मेट्रो ने बताया कि वे गुरुवार से भारत मंडपम कॉम्प्लेक्स में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट बेचेगी। इसके साथ ही कल से लेकर 27 नवंबर तक IITF टिकट 55 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के कस्टमर केयर/टिकट काउंटरों पर अलग- अलग कैटेगरी और दिनों के हिसाब से लागू रेट के हिसाब से बेची जाएंगी।
इन स्टेशन पर मिलेगी टिकट
जैसा कि हम बता चुके कि दिल्ली मेट्रो 55 स्टेशन पर टिकट बेच रहा है। इन स्टेशन में रेड लाइन पर शहीद स्थल, दिलशाद गार्डन और रिठाला, येलो लाइन पर समयपुर बादली, आजादपुर और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम, ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस और बाराखंभा शामिल हैं।
कितने की होगी टिकट?
14 से 18 नवंबर तक बिजनेस विजिटर के लिए टिकट की कीमत वयस्कों के लिए 500 होगी। वहीं 15 से 17 नवंबर तक बच्चे के लिए टिकट की कीमत 200 रुपये होगी, जबकि 14 और 18 नवंबर को ये प्राइज 150 रुपये तय किया गया है।
वहीं आम जनता के लिए टिकट की कीमत वयस्कों के लिए 80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये होगी, जबकि विकेंड और छुट्टी के दिन ये कीमत वयस्कों के लिए 150 और बच्चों के लिए 60 रुपये होगी।
इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो ने 11 नवंबर से आईआईटीएफ टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है, जिसमें कोई भी व्यक्ति ऑफिशियल ऐप- DMRC दिल्ली सारथी/डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप से क्यूआर टिकट खरीद सकता है।