अमेरिका में 84000 करोड़ का निवेश करेंगे गौतम अडानी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Gautam Adani: अडानी ग्रुप अमेरिका में करीब 84000 करोड़ का निवेश करने जा रहा है। कंपनी के इस कदम से तकरीबन 15 हजार नौकरियां पैदा होंगी। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म X पर खुद इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार अडानी ग्रुप ये निवेश US एनर्जी सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में करने जा रहा है।
गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा डोनाल्ड ट्रंप को बधाई, जैसे-जैसे भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी गहरी होती जा रही है, अदाणी ग्रुप अपनी ग्लोबल विशेषज्ञता का फायदा उठाने और अमेरिका के एनर्जी सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए तैयार है। आगे उन्होंने लिखा इसका लक्ष्य 15000 नौकरियां पैदा करना है।
ये भी पढ़ें: बेल्जियम, डेनमार्क समेत 4 देशों के राजदूतों ने किया अडानी के रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का दौरा
मेटल इंडस्ट्री में भी अडानी ने किया निवेश
इससे पहले अडानी ग्रुप ने देश के मेटल इंडस्ट्री में भी निवेश करने की घोषणा की थी। बता दें कंपनी मेटल इंडस्ट्री में करीब 42 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इससे नौंकरियों के साथ मेटल कारोबार में खनन, लोहा, शोधन, इस्पात और एल्युमीनियम के प्रोडक्शन में इजाफा होगा।
डोनाल्ड ट्रंप को जीत की दी थी बधाई
6 नवंबर को अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप जीते हैं। डोनाल्ड दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं। उस समय भी गौतम अदाणी ने X पर एक पोस्ट कर कहा था कि अगर इस धरती पर कोई एक व्यक्ति जो अटूट दृढ़ता, धैर्य, दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों के प्रति सच्चे साहस का प्रतीक है, तो वे डोनाल्ड ट्रंप हैं।
राजदूतों ने किया रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का दौरा
इससे पहले मंगलवार को यूरोपीय संघ, बेल्जियम, डेनमार्क और जर्मनी के राजदूतों ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी से उनके ऑफिस में मुलाकात की थी। राजदूतों ने गुजरात के खावड़ा में अडानी के दुनिया में सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क और मुंद्रा पोर्ट का भी दौरा किया।
ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: धड़ाम गिरे सोने-चांदी के दाम, 2 दिनों में 2,510 रुपये तक की गिरावट; जानें आज के ताजा भाव