whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली वाले उठाएंगे श्रीनगर की बर्फबारी का लुत्फ! नए साल पर भारतीय रेलवे देने जा रहा तोहफा

Delhi-Srinagar Train: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने रियासी और कटरा के बीच उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के आखिरी 17 किलोमीटर हिस्से का उद्घाटन करेंगे।
12:14 PM Dec 10, 2024 IST | Shabnaz
दिल्ली वाले उठाएंगे श्रीनगर की बर्फबारी का लुत्फ  नए साल पर भारतीय रेलवे देने जा रहा तोहफा

Delhi-Srinagar Train: 2025 का नया साल कश्मीर के दीदार को और आसान बना देगा। भारतीय रेलवे जल्द ही कटरा से श्रीनगर के बीच एक नई ट्रेन सर्विस शुरू करने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण परियोजना में टी-1 सुरंग का काम किया जा चुका है, जिससे दिल्ली से श्रीनगर तक सीधा रास्ता खुल गया है। रेलवे का लक्ष्य दिसंबर 2024 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर जनवरी 2025 में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करना है। रिपबल्कि डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से दिल्ली से श्रीनगर की यात्रा और भी सहज होगी।

Advertisement

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सितंबर 2024 में इसका अनावरण किया था। इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निर्माण BEML द्वारा किया जा रहा है। इसकी कुल लागत 35,000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह प्रोजेक्ट क्षेत्र के लिए कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तेजी से पूरा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Noida Airport के पास आज ही खरीदें जमीन, 5 साल में दाम डबल, यीडा की स्कीमें देखें

Advertisement

जनवरी 2025 से होगी शुरू

द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, दिल्ली और श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के बीच पहली सीधी ट्रेन जनवरी 2025 में शुरू होने वाली है। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह भारत की रेलवे कनेक्टिविटी में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगी। नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन वंदे भारत ट्रेन का तीसरा संस्करण होगी। इससे 800 किलोमीटर का सफर करीब 13 घंटे से भी कम में तय किया जा सकेगा।

Advertisement

दिल्ली वाले ले सकेंगे बर्फबारी का आनंद

सर्दियों में दिल्ली का पॉल्यूशन इतना अधिक बढ़ जाता है कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत होता है। ऐसे में रेलवे उनको इस सीजन में सफेद वादियों में जाने का मौका देगा। इस ट्रेन के शुरू होने से सफर का समय कम होगा। रात में ट्रेन में बैठें और सो जाएं, सुबह आपकी आंख श्रीनगर में खुलेगी। दिल्ली से श्रीनगर के लिए ये सफर शाम 7 बजे शुरू होगा और अगले दिन 8 बजे तक ट्रेन श्रीनगर पहुंच जाएगी।

किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

इसमें पूरे सफर में ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, संगलदान और बनिहाल में रुकेगी। अंतिम 17 किलोमीटर लंबा हिस्सा अभी बनना बाकी है। इसमें चार स्टेशन और 3.2 किलोमीटर लंबी टी-33 सुरंग शामिल है। पूरा होने के करीब है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 दिसंबर तक इसका ट्रायल शुरू होने की संभावना है। इसके अलावा सफर का किराया अलग अलग रखा जाएगा, जिसमें सी 3 टियर (3ए) के लिए 2,000 रुपये, एसी 2 टियर (2ए) के लिए 2,500 रुपये और एसी फर्स्ट क्लास (1ए) के लिए 3000 रुपये तक का किराया होगा।

ये भी पढ़ें: IRCTC की वेबसाइट हुई ठप, एक घंटे के लिए Ticket बुकिंग भी बंद

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो