Diwali Muhurat Trading: इन 3 गलतियों से डूब सकते हैं पैसे, तीसरा वाला तो सबसे जरूरी
Diwali Muhurat Trading 2024: दिवाली का त्योहार आ रहा और उसके साथ आती है मुहूर्त ट्रेडिंग। जी हां, इस खास अवसर पर निवेशक अच्छे मुनाफे की उम्मीद में शेयर मार्केट में खूब एक्टिव रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कुछ गलतियां आपका पैसा डूबा भी सकती हैं और आपके इन्वेस्टमेंट को बर्बाद कर सकती हैं। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर 2024 को शाम 6:00 से 7:00 बजे के बीच होगी। चलिए जानें कौन-सी हैं वो 3 गलियां जो आपको Muhurat Trading के दौरान नहीं करनी चाहिए...
न करें ये 3 गलतियां
भावनाओं पर कंट्रोल रखें
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान मार्केट में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, लेकिन आपको इंवेस्टमेंट्स सोच-समझकर करनी है। किसी शेयर को सिर्फ इमोशनल एप्रोच से न खरीदें, बल्कि उसके फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और संभावनाओं को भी चेक करें। पिछले एक महीने और एक साल में शेयर में कितना उछाल आया है और कंपनी का परफॉर्मेंस कैसा रहा है इसे भी चेक करें। ऐसे शेयर खरीदने से बचें जो पहले ही अपने ऑल टाइम हाई के करीब हैं।
रिस्क मैनेजमेंट
अपने रिस्क को लिमिटेड रखने के लिए निवेश की राशि और शेयर की वैरायटी का ध्यान रखें। यह दिन सिंबॉलिक होता है, इसलिए एक्ससिटेमेंट में आकर बड़ा निवेश न करें। ज्यादातर लोग इस दिन छोटा या सिर्फ एक शुरुआत करते हैं। इसलिए आप भी इसका ध्यान रखें। नहीं तो आपको भयंकर लॉस भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें: मुहूर्त ट्रेडिंग पर आप भी 1 घंटे में हो सकते हैं मालामाल…बस करें इन 5 टिप्स को फॉलो
टाइम मैनेजमेंट
चूंकि मुहूर्त ट्रेडिंग का टाइम लिमिटेड होता है, इसलिए जल्दी और सही फैसला लेना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसे शेयर्स में इन्वेस्ट करें जिसके फंडामेंटल्स स्ट्रांग हैं। डीमैट अकाउंट में पहले ही पैसे को ऐड कर लें नहीं तो सकता है जितने वक्त में आप फंड्स को ऐड करें इतने में स्टॉक ऊपर भाग जाए। मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद अपने इन्वेस्टमेंट को Review करें और तय करें कि आप उन्हें कितने समय तक होल्ड करेंगे।
इसके अलावा कई ब्रोकर इस दिन विशेष ऑफर देते हैं, जैसे कि कम ब्रोकरेज या फीस में छूट। अपनी ब्रोकर की फीस की जानकारी पहले से प्राप्त करें। अगर संभव हो, तो इस दिन उपलब्ध किसी खास ऑफर का लाभ उठाएं।
(Disclaimer: यह जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से है और इसे निवेश सलाह के रूप में नहीं लेना चाहिए। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। न्यूज24 शेयर खरीदने-बेचने या आईपीओ या म्यूचुअल फंड लेने के लिए रेकमेंड नहीं करता)