Gautam Adani की सक्सेस के पीछे कौन? जानिए डॉक्टर प्रीति की कहानी
गौतम अडानी की सक्सेस और बिजनेस किसी से छुपा हुआ नहीं है, मगर क्या आपने कभी सोचा है कि इस सक्सेस के पीछे कौन है? आज हम आपको ऐसी ही एक महिला से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने अडानी की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हम डॉ. प्रीति जी. अडानी की बात कर रहे हैं, जो लगभग 83.26 बिलियन रुपये की कुल संपत्ति की मालकिन होने साथ दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में गिने जाने वाले गौतम अडानी की पत्नी हैं।
डॉक्टर प्रीति एक डेंटिस्ट होने के साथ-साथ कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी में लीडर की भूमिका में हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
शुरुआती जीवन और शिक्षा
डॉ. प्रीति जी. अडानी एक गुजराती फैमिली से आती हैं और इनका जन्म 1965 में हुआ था। प्रीति का परिवार मजबूत फैमिली वैल्यूज पालन करता था और शिक्षा और सेवा को बहुत महत्व दिया जाता था। प्रीति ने अहमदाबाद के गवरमेंट डेंटल कॉलेज से डेन्टल सर्जरी में अपनी बैचलर डिग्री पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद 1986 में प्रीति ने गौतम अडानी से शादी की, जिसने उनके जीवन में एक नए मोड़ की शुरुआत की।
अडानी फाउंडेशन की शुरुआत
डॉ. प्रीति अदानी ने 1996 में फाउंडेशन की स्थापना की। यह एक NGO है, जो भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली आग्रेनाइजेशन में गिना जाता है। इस फाउंडेशन का मिशन है कि वह शहरी और ग्रामीण इलाकों के बीच की अनदेखी दूरी और खाई को पाट सके। इस आग्रेनाइजेशन ने कई अलग क्षेत्रों में काम किया है।
अदानी फाउंडेशन भारत के 18 राज्यों में 5,753 से अधिक गांवों में काम करता है, जो अनगिनत लोगों को कई जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
यह संस्थान शिक्षा, पब्लिक हेल्थ, रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, सस्टेनेबल लाइवलीहुड आदि क्षेत्रों में काम करता है। संस्थान का उद्देश्य है कि साक्षरता और शैक्षिक अवसरों को बेहतर बनाया जा सके। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के एक्सेस आसान और बेहतर बनाने के अलावा ग्रामीण इलाकों में सुविधाओं, संसाधनों और स्किल डेवलपमेंट के लिए भी यह संस्था काम करती है।
gautam adani
उपलब्धियां
डा. प्रीति ने अपने काम से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों को प्रभावित किया है बल्कि शिक्षा और CSR में भी में जरूरी योगदान दिया है। 2020 में, उन्हें गुजरात लॉ सोसायटी यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि दी थी। इसमें कम्युनिटी के उत्थान और सोशल वेलफेयर को बढ़ावा देने में उनके कार्य को सराहा गया।
इसके साथ ही प्रीति एक आदर्श पत्नी के दायित्व को भी बखूबी निभाती आ रही हैं। गौतम अडानी अक्सर अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी प्रीति को देते हैं। वह एकेडमिकली गौतम अडानी से बेहतर थी लेकिन फिर भी उन्होंने गौतम से शादी की। गौतम अडानी ने कहा, 'मैं 10वीं पास कॉलेज ड्रॉपआउट हूं। जबकि प्रीति, वह एक योग्य चिकित्सा व्यवसायी है, वह एक डॉक्टर है। उसने मुझसे कहीं अधिक योग्य होने के बावजूद मुझसे शादी करने का साहसिक निर्णय लिया। यदि आप मुझसे पूछें कि मेरी सफलता का सबसे महत्वपूर्ण कारण क्या है, तो मैं प्रीति की ओर इशारा करूंगा।'
गौतम अडानी और प्रीति अडानी के दो बच्चे हैं। इनके पहले बेटे करण अडान अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वहीं दूसरे बेटे जीत अडानी, अडानी समूह में फाइनेंस के वाइस प्रेसीडेंट हैं।
यह भी पढ़ें - Vande Bharat Express आज दिल्ली से पटना रवाना, जानें किराया, समय से लेकर सबकुछ