whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Donald Trump के Tax Statement के भारत के लिए क्या हैं मायने?

Donald Trump on High Tariff: अगले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि टैरिफ के मुद्दे पर दूसरे देशों को उनसे राहत की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
02:23 PM Dec 18, 2024 IST | News24 हिंदी
donald trump के tax statement के भारत के लिए क्या हैं मायने
फोटो क्रेडिट- ANI

Donald Trump To India:  अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालने से पहले एक बार फिर टैरिफ को लेकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। ट्रंप ने कहा है कि वह यूएस फर्स्ट की नीति के तहत ही काम करेंगे और दूसरे देशों द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले टैक्स के अनुपात में ही टैक्स लगाएंगे। ट्रंप ने टैक्स का जिक्र करते हुए कई बार भारत का भी नाम लिया।

Advertisement

जैसे को तैसा

डोनाल्ड ट्रंप से चीन के साथ संभावित व्यापार समझौते पर सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने भारत और ब्राजील का भी जिक्र कर डाला। मीडिया से बात करते हुए नए यूएस प्रेसिडेंट ने कहा कि यदि दूसरे देश अमेरिकी उत्पादों पर टैक्स लगाते हैं, तो हम भी वैसा ही करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में वह 'जैसे को तैसा' वाली नीति पर अमल करेंगे। यदि वे हम पर कर लगाएंगे, जितना कर लगाएंगे, हम भी उनके उत्पादों पर उतना ही टैक्स लगाएंगे।

यह भी पढ़ें - Michael Dell ने कही युवाओं के मन की बात, ‘हार्ड नहीं स्मार्ट वर्क, हंसना भी है जरूरी’

Advertisement

निष्पक्षता जरूरी है

ट्रंप ने कहा कि वे (दूसरे देश) लगभग सभी अमेरिकी सामान पर भारी टैक्स लगाते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं कर रहे पर अब ऐसा नहीं होगा। हम भी उसी अनुपात में टैक्स लगाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि भारत और ब्राजील उन देशों में शामिल हैं, जो कुछ अमेरिकी उत्पादों पर हाई टैरिफ लगाते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस मामले में निष्पक्षता जरूरी है। अगर भारत अमेरिकी वस्तुओं पर 100% टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका भी बदले में ऐसा ही करेगा।

Advertisement

बयान का स्वागत

नए यूएस प्रेसिडेंट ने कहा कि वे साइकिल भेजते हैं, हम उन्हें साइकिल भेजते हैं। वे हमसे 100%-200% शुल्क लेते हैं। भारत ज्यादा शुल्क लेता है और ब्राजील भी इस मामले में पीछे नहीं है। यदि वे ऐसा ही चाहते हैं, तो ठीक है, हम भी उनके उत्पादों पर उतना ही टैक्स लगाएंगे। ट्रंप के इस रुख का देश के अगले कॉमर्स सेक्रेट्री हावर्ड लुटनिक ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि दूसरे देश हमारे साथ जैसा व्यवहार करेंगे, उन्हें भी वैसे ही व्यवहार की उम्मीद करनी चाहिए।

चिंता की बात नहीं

डोनाल्ड ट्रंप के इस रुख को भारत के लिए मुश्किल भरा बताया जा रहा है। हालांकि, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को ऐसा नहीं लगता। हाल ही में उन्होंने US टैरिफ बढ़ने पर भारत को नुकसान की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा था कि भारत ऐसे अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ कम करने पर विचार कर सकता है, जिनसे भारत में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच अच्छे व्यापारिक संबंध हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो