whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बड़ा झटका! सरकार ने 50 फीसदी तक बढ़ाई इन 8 दवाओं की कीमत, लिस्ट देखें और कारण जानें

Drugs Price Hiked by 50 Percent: सरकार ने कई दवाइयों की कीमतें 50% तक बढ़ा दी है। ये फैसला क्यों लिया गया? और कौन-कौन सी दवाइयां महंगी हुई हैं। चलिए जानते हैं...
01:04 PM Oct 15, 2024 IST | Sameer Saini
बड़ा झटका  सरकार ने 50 फीसदी तक बढ़ाई इन 8 दवाओं की कीमत  लिस्ट देखें और कारण जानें

Drugs Price Hiked by 50 Percent: नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने हाल ही में बड़ा फैसला लिया है। जी हां, सरकार ने कुछ जरूरी दवाओं की कीमतें 50% तक बढ़ा दी हैं। ये दवाएं बहुत सारी बीमारियों जैसे अस्थमा, ग्लूकोमा, तपेदिक और मानसिक बीमारियों के लिए इस्तेमाल होती हैं। चलिए पहले जानते हैं ये फैसला क्यों लिया गया?

Advertisement

क्यों लिया गया ये फैसला?

  • दवा बनाने वाली कंपनियां: इन कंपनियों का कहना है कि दवा बनाने में लगने वाले सामान बहुत महंगे हो गए हैं। इसलिए उन्हें दवाओं की कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं।
  • दवाएं बंद होने का खतरा: अगर कीमतें नहीं बढ़ाई गईं तो कुछ कंपनियां ये दवाएं बनाना बंद कर सकती थीं। इसका मतलब ये होता कि इन दवाओं की कमी हो जाती और बीमार लोगों को इलाज के लिए दवाएं नहीं मिल पाती।
  • सभी लोगों के लिए दवाएं: सरकार चाहती है कि हर कोई इन जरूरी दवाओं को खरीद सके। इसलिए सरकार ने कीमतें थोड़ी बढ़ाई हैं, लेकिन इतनी ज्यादा नहीं कि दवाएं बहुत महंगी हो जाएं।

कौन सी दवाएं हुई हैं महंगी?

बता दें कि कई तरह की दवाएं महंगी हुई हैं, जैसे कि:

  • अस्थमा के लिए दवाएं
  • आंखों की बीमारियों के लिए दवाएं
  • तपेदिक के लिए दवाएं
  • मानसिक बीमारियों के लिए दवाएं

Image

Advertisement

ये हैं महंगी हुई दवाइयों की लिस्ट

  • Benzylpenicillin (1 million IU injection)
  • Atropine injection (0.6 mg/ml)
  • Streptomycin powder for injection (750 mg and 1000 mg)
  • Salbutamol tablet (2 mg and 4 mg and respirator solution 5 mg/ml)
  • Pilocarpine (2% drops)
  • Cefadroxil tablet (500 mg)
  • Desferrioxamine for injection (500 mg)
  • lithium tablets (300 mg)

क्या ये सही फैसला?

ये फैसला लेने से पहले सरकार ने काफी विचार किया है। सरकार चाहती है कि एक तरफ तो दवाएं सभी को मिलती रहें और दूसरी तरफ दवा बनाने वाली कंपनियां भी नुकसान में न जाएं।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Toll Plaza पर लागू हुए नए नियम, मानवरहित बूथ पर 29 किमी के सफर पर मात्र 65 रुपये लगेंगे

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो