Electric Vehicle खरीदना आसान, सरकारी e-Amrit App पर सस्ती दरों पर मिलेगा लोन
e-AMRIT App: गाड़ी खरीदने का सपना देखने वालों के लिए आज लेकर आए हैं उनके सपने को पूरा करने वाली जानकारी। जो लोग अपनी गाड़ी खरीदना चाहते हैं लेकिन लोन नहीं मिल पा रहा है, इन लोगों को e-AMRIT App पर लोन दिया जा रहा है। इस ऐप के जरिए किसी इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटी और गाड़ी खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं। इसके साथ ही ये ऐप इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी तमाम जानकारियां भी देता है। पढ़िए लोन के लिए किस तरह से अप्लाई करना है।
क्या है e-AMRIT App?
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार जागरूकता अभियान चलाती है। इसके लिए सरकार ने ई-अमृत के नाम से एक ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप का मकसद इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) से जुड़ी सभी जानकारियां दी जाती हैं। e-AMRIT App नीति आयोग और यूके सरकार ने मिलकर शुरू किया है। इस ऐप का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के फायदे बताना, किस तरह से बचत करनी है वह बताना और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के विकास की जानकारी देना है।
ये भी पढ़ें: अपना बिजनेस करने वाले युवाओं के लिए खबर! Manufacturing Sector में बेहतरीन अवसर, जानें कैसे और क्यों?
e-Amrit Portal: Accelerated e-Mobility Revolution for India's Transportation!⚡
🔷A joint initiative of NITI Aayog and the UK Government
🔷A 'one-stop site' for creating awareness and providing information regarding the adoption of electric vehicles in India
🔷Covers various… pic.twitter.com/nN6CNRLE91
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) January 9, 2024
कितनी दर पर मिलेगा ब्याज?
गाड़ी खरीदने के लिए किसी भी बैंक से लोन लेते हैं तो उसका ब्याज ज्यादा रहता है। अगर कम ब्याज में लोन चाहिए तो उसके लिए सरकार के e-AMRIT App पर जा सकते हैं। इसके जरिए झटपट लोन दिया जा रहा है। लोन लेने के लिए कुछ स्पेट फॉलो करने होंगे:
1- गूगल पर जाएं वहां पर e-AMRIT सर्च करें।
2- e-AMRIT नाम से सबसे पहला जो लिंक आएगा (जिसमें नीति आयोग भी लिखा होगा) उसको खोलें।
3- इसके बाद ऊपर की साइड में गोइंग इलेक्ट्रिक के नाम से ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें।
4- इसके बाद फाइनेंसिंग ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद तीन कैटेगरी सलेक्ट करें।
5- इसमें सबसे पहले फाइनेंशियल टाइप, अपना व्हीकल और बैंक चुनें।
6- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ बैंकों के नाम आ जाएंगे। यहां पर उनके सामने अप्लाई करने के लिए लिंक दिया होगा। जिस बैंक में भी लोन अप्लाई करना है यहीं से कर सकते हैं। इसके तहत हर बैंक में लोन पर अलग इंटरेस्ट लिया जाता है। ये 7 प्रतिशत से शुरू हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Personal Loan Tips: सावधान! 1 छोटी सी भूल पड़ सकती है भारी, लोन लेते समय ध्यान रखें 5 बातें