whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

EaseMyTrip ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे, EBITDA रिकॉर्ड हाई लेवल पर, रेवेन्यू में भी आई मजबूती

EaseMyTrip Q4 2024 Result : ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लेफॉर्म EaseMyTrip ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी का EBITDA बढ़कर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। वहीं चौथी तिमाही के लिए ऑपरेशन रेवेन्यू भी सालाना आधार पर बढ़ गया है।
07:06 PM May 26, 2024 IST | Rajesh Bharti
easemytrip ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे  ebitda रिकॉर्ड हाई लेवल पर  रेवेन्यू में भी आई मजबूती
EaseMyTrip

EaseMyTrip Q4 2024 Result : भारत के अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लेफॉर्म EaseMyTrip ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं। चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर करीब 58 करोड़ रुपये हो गया। बीते वित्त वर्ष के लिए कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 228 करोड़ रुपये रहा। यह अभी तक का सबसे ज्यादा EBITDA है। वहीं चौथी तिमाही के लिए ऑपरेशन रेवेन्यू सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 164 करोड़ रुपये रहा।

Advertisement

कंपनी का चौथी तिमाही में ऐसा रहा प्रदर्शन

  • रात में बुक होने वाले होटल बुकिंग की संख्या में 39 फीसदी की बढ़ोतरी आई। इससे कंपनी के रेवेन्यू में 12 फीसदी का योगदान रहा।
  • ट्रेन, बस और दूसरे सेगमेंट की बुकिंग में 53 फीसदी की वृद्धि हुई। इससे कंपनी के रेवेन्यू में 8 फीसदी का योगदान रहा।
  • ग्रॉस बुकिंग रेवेन्यू 2090 करोड़ रुपये रहा।
  • कंपनी का EBITDA 24 फीसदी वृद्धि के साथ करीब 58 करोड़ रुपये पहुंच गया।
  • कंपनी के PBT में 24 फीसदी की वृद्धि हुई। इस वृद्धि के साथ यह करीब 55 करोड़ रुपये हो गया।
EaseMyTrip

EaseMyTrip

कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले ऐसा रहा प्रदर्शन

  • रात में बुक होने वाले होटल बुकिंग की संख्या में 49 फीसदी की बढ़ोतरी आई। इससे कंपनी के रेवेन्यू में 9 फीसदी का योगदान रहा।
  • ट्रेन, बस और दूसरे सेगमेंट की बुकिंग में 67 फीसदी की वृद्धि हुई। इससे कंपनी के रेवेन्यू में 9 फीसदी का योगदान रहा।
  • ग्रॉस बुकिंग रेवेन्यू करीब 8513 करोड़ रुपये रहा।
  • कंपनी का EBITDA 19 फीसदी वृद्धि के साथ करीब 228 करोड़ रुपये पहुंच गया।
  • कंपनी के PBT में 16 फीसदी की वृद्धि हुई। इस वृद्धि के साथ यह करीब 215 करोड़ रुपये हो गया।

बढ़ गई कंपनी की कमाई

कंपनी की चौथी तिमाही में पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले करीब 52 करोड़ रुपये की ज्यादा कमाई हुई है। पिछले साल चौथी तिमाही में कंपनी की इनकम करीब 121 करोड़ रुपये थी। वहीं इस साल चौथी तिमाही में कंपनी की इनकम बढ़कर करीब 173 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि कंपनी के खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें : खत्म नहीं हो रहा Go First का संकट, EaseMyTrip ने बोली से हाथ खींचे

को-फाउंडर ने कहा- कस्टमर की जरूरत पूरा करने के लिए तत्पर

रिजल्ट जारी करते हुए कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ निशांत पिट्टी ने कहा कि ये कदम यात्रा और वित्तीय सेवा क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करने व ग्राहक संतुष्टि बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं। हम अपने ग्राहकों को उत्कृष्टता के साथ सेवा जारी रखने और बाजार में बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी पेशकशों का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो