whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

EPFO सदस्य को मिल सकता है 7 लाख तक का बीमा, जानिए किस स्थिति में कर सकते हैं क्लेम

EDLI Scheme for EPFO members: ईपीएफओ अपने मेंबर्स को ई़डीएलआई स्कीम के तहत 7 लाख तक की बीमा योजना देती है। जानिए क्या है EDLI स्कीम और कौन उठा सकता है इसका फायदा।
04:45 PM Apr 29, 2024 IST | Deeksha Priyadarshi
epfo सदस्य को मिल सकता है 7 लाख तक का बीमा  जानिए किस स्थिति में कर सकते हैं क्लेम
epfo

EDLI Scheme for EPFO members: आप जानते हैं कि अगर आपका पीएफ कटता है तो आपको 7 लाख तक की जीवन बीमा मिल सकता है। EPFO अपने सभी सदस्यों को ईडीएलआई स्कीम के तहत जीवन बीमा सुविधा देती है। इस सुविधा के तहत प्रत्येक ईपीएफओ सदस्य को अधिकतम 7 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। ईपीएफओ की इस बीमा योजना को कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा यानी ईडीएलआई के नाम से जाना जाता है। जानिए इस स्कीम से जुड़ी खास बातें।

Advertisement

जानिए क्या EDLI स्कीम

EDLI योजना की शुरुआत ईपीएफओ ने 1976 में की थी। इस स्कीम के तहत अगर ईपीएफओ सदस्य की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को जमा राशि दी जाती थी। यह बीमा कवर बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है, जिसका शेयर कंपनी भरती है।

कैसे तय होती है रकम?

बीमा राशि पिछले 12 महीनों के मूल वेतन और डीए पर निर्भर करती है। बीमा कवर के लिए दावा अंतिम मूल वेतन + डीए का 35 गुना होता है। इसके अलावा दावेदार को 1,75,000 रुपये तक की बोनस राशि भी दी जाती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : EPFO: रिटायरमेंट के बाद पाना चाहते हैं पेंशन तो इस सर्टिफिकेट के बारे में जरूर जानें

Advertisement

नौकरी के बाद नहीं मिल सकता ईडीएलआई योजना का क्लेम

ईपीएफओ सदस्य को ईडीएलआई योजना द्वारा तभी तक कवर मिलता है, जब तक वह नौकरी पर कार्यरत है। नौकरी छोड़ने के बाद उसका परिवार/उत्तराधिकारी/नामांकित व्यक्ति क्लेम नहीं कर सकता। अगर ईपीएफओ सदस्य 12 महीने तक लगातार काम कर रहा है तो कर्मचारी की मृत्यु के बाद नॉमिनी को कम से कम 2.5 लाख रुपये का लाभ मिलता है।

कब कर सकते हैं क्लेम

इस स्कीम के तरह सदस्य का परिवार तभी क्लेम कर सकता है, जब ईपीएफओ सदस्य की मृत्यु काम करते समय  बीमारी, दुर्घटना या प्राकृतिक मृत्यु हो। यदि ईडीएलआई योजना के तहत कोई नामांकन नहीं है, तो कवरेज मृत कर्मचारी के पति या पत्नी, अविवाहित बेटियों और नाबालिग बेटे/बेटों को मिलता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो