डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क का हो जाएगा McDonald's? क्या है इस दावे की सच्चाई
Elon Musk: राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से एलन मस्क सुर्खियों में हैं। इसके बाद से ही उनको लेकर कई दावे वायरल हो रहे हैं। एलन मस्क के फोर्ड और CNN खरीदने की खबरें सामने आईं, जिसमें कोई सच्चाई नहीं थी। एक बार फिर सोशल मीडिया मस्क के नए दावे के साथ तैयार है, इस बार एलन मस्क के फास्ट-फूड चेन मैकडॉनल्ड्स को खरीदने की खबरें सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि यह दावा सबसे पहले फेसबुक पर सामने आया था। जानिए इस दावे में कितनी सच्चाई है? क्या सच में मस्क मैकडॉनल्ड्स खरीदने जा रहे हैं?
मैकडॉनल्ड्स खरीद रहा हूं- एलन मस्क
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें टेस्ला के मालिक एलन मस्क का बयान है। पोस्ट में लिखा गया था,एलोन मस्क, मैं आधिकारिक तौर पर मैकडॉनल्ड्स खरीद रहा हूं। दावा किया गया कि बिजनेस टाइकून एलन मस्क ने अभी एक ऐलान किया है। जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। वह आधिकारिक तौर पर मैकडॉनल्ड्स खरीद रहे हैं। आपको बता दें कि ट्रंप के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराने के एक दिन बाद, मस्क के फॉक्स न्यूज को खरीदने की भी अफवाहें वायरल हुईं।
ये भी पढ़ें: US में ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की बल्ले-बल्ले, 3 साल में संपत्ति ने पार किया ये आंकड़ा
क्या है इसकी सच्चाई?
फेसबुक पर जो दावा किया गया उसका मस्क या मैकडॉनल्ड्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इसके साथ ही मेटा ने इस वायरल पोस्ट को गलत सूचना बताया। हालांकि, 2022 में मस्क ने मजाक में मैकडॉनल्ड्स को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि अगर मैकडॉनल्ड्स ने भुगतान के रूप में डॉगकॉइन स्वीकार किया तो वह हैप्पी मील खाएंगे। मैकडॉनल्ड्स ने भी इसका मजाकिया अंदाज में जवाब दिया था। लेकिन ये केवल एक मजाक था, जिसको अब सच्चाई बताकर पेश किया जा रहा है। इसके साथ ही मस्क के CNN को खरीदने के दावे को भी खारिज कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप कैबिनेट का INDIA कनेक्शन, अमेरिका में भारत समर्थक नेताओं को अहम जिम्मेदारी