भारत की अनदेखी एलन मस्क को कर सकती है बर्बाद, भारतीय-अमेरिकी बिजनेसमैन ने चेताया
Elon Musk Warned Choosing China Over India : एलन मस्क इन दिनों अपनी कंपनी टेस्ला में छंटनी को लेकर चर्चा में हैं। वहीं हाल ही में एलन के भारत के दौरे पर आने की बात सामने आई थी। हालांकि आखिरी समय में उन्होंने भारत का दौरा रद्द किया और वह चीन चले गए। ऐसे में एलन मस्क का चीनी प्रेम दुनिया के सामने आ गया। अब उनके इस प्रेम को लेकर दुनिया के जाने माने अमेरिकी-भारतीय कारोबारी विवेक वाधवा ने उन्हें चेतावनी दी है।
X पर की पोस्ट
विवेक वाधवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में उन्होंने एलन मस्क को चेताया है कि अगर वह अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए भारत की अनदेखी करते हैं, तो यह कदम उनके लिए भारी पड़ सकता है और उन्हें बर्बाद कर देगा। विवेक ने कहा कि उन्होंने कुछ साल पहले एलन को एक ई-मेल किया था। इस मेल में उन्होंने चीन के खतरों के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि मैंने उस ई-मेल में मस्क को चेतावनी दी थी कि अगर वह अपने बिजनेस को भारत की जगह चीन ले जाते हैं तो यह उनके लिए नुकसानदायक होगा। चीन उन्हें बुरी तरह लूट लेगा।
Elon is going to be the biggest loser here.
A few years ago, I exchanged emails with him about the risks in China. I warned him they would rob him blind and urged him to consider moving manufacturing to India instead, where he would have dominated the market by now. https://t.co/yohQBhz2JN
— Vivek Wadhwa (@wadhwa) May 12, 2024
भारत छोड़ चीन चले गए थे मस्क
हाल ही में एलन मस्क ने अपनी प्रस्तावित भारत यात्रा को रद्द कर दिया था और वह चीन चले गए थे। माना जा रहा था कि एलन भारत में 3 बिलियन डॉलर (करीब 250 अरब रुपये) निवेश करेंगे। उनके इस कदम से कई तरह की चर्चाएं होने लगी थीं और लोगों के बीच में इस बात को लेकर सवाल पैदा हो गए थे कि क्या वह चीन में निवेश करने जा रहे हैं। इसे लेकर चीनी मीडिया ने कहा था कि एलन चीन की यात्रा पर आए तो उन्होंने चीन में टेस्ला के एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंट पैकेज को रोबोटिक्स में तैनात करके परीक्षण करने का प्रस्ताव रखा था। एलन के इस कदम का चीन के अधिकारियों के स्वागत किया और कहा कि यह एक अच्छा उदाहरण होगा।
यह भी पढ़ें : Tesla Layoff : समय बचाने के लिए कार में सोया, फैक्ट्री में नहाया, उसके बाद भी कंपनी ने निकाल दिया
छंटनी को लेकर चर्चा में
एलन मस्क इन दिनों अपनी कंपनी टेस्ला में कर्मचारियों की छंटनी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस कंपनी में पिछले महीने से छंटनियां हो रही हैं। इन छंटनियों को लेकर कंपनी के एम्प्लॉई सोशल मीडिया पर अपनी बात शेयर कर रहे हैं। कंपनी पिछले महीने से लेकर अब तक करीब 1500 लोगों को निकाल चुकी है। इस बारे में मस्क ने पिछले महीने कहा था कि उनकी कंपनी की सेल्स में गिरावट आई है। इस कारण वह छंटनी कर रही है।