whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cyber Security: फेक IRCTC ऐप से लेकर iPhone 16 रिवॉर्ड तक, त्यौहारी सीजन में साइबर क्राइम में हुई बढ़ोतरी

Cyber Crime Alert: त्यौहारी सीजन के शुरुआत के साथ ही साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाओं में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में हम आपको इन स्कैम और क्राइम के बारे में बताएंगे, ताकि आप सावधान रहें।
10:47 PM Oct 07, 2024 IST | News24 हिंदी
cyber security  फेक irctc ऐप से लेकर iphone 16 रिवॉर्ड तक  त्यौहारी सीजन में साइबर क्राइम में हुई बढ़ोतरी
Cyber security

Cyber Security Alert: टेक्नोलॉजी के विकास के साथ, सारे काम आसानी से और कम समय में ही हो जाते हैं। ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग और अन्य सुविधाओं ने जितना लोगों के जीवन को आसान बनाया है, उतना ही इसे साइबर क्रिमिनल के लिए एक्सेसबल बना दिया है। अब हमारी ज्यादातर जानकारी ऑनलाइन है, जिससे इसे एक्सेस करना बहुत आसान हो जाता है। इसके साथ ही साइबर क्रिमिनल रोज नए पैंतरे अपना कर लोगों को निशाना बनाते हैं। हैकर्स फिशिंग, फेक बैंक रिवॉर्ड और इनकम टैक्स रिवार्ड जैसे स्कैम का सहारा लेते हैं और लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं।

Advertisement

हाल ही में एक ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर ने कुछ ऐसे ही साइबर क्राइम को लिस्ट किया है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। रिसर्चर्स का मानना है कि ये सबसे कॉमन तरीके हैं,  हैकर्स जिसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही फेस्टिव सीजन के चलते लोगों को फ्री रिवॉर्ड और गिफ्ट का लालच दे कर भी लुभाया जा रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

फेक IRCTC ऐप

Advertisement

  • IRCTC ऐप भारतीय रेलेवे का ऑफिशियल ऐप है, जिसका अब फेक ऐप बन गया है।
  • ये ऐप आपके  Facebook और Google अकाउंट के क्रेडेंशियल को एक्सेस करने की कोशिश करता है।
  • इस ऐप के साथ ही हैकर्स Google ऑथेंटिकेटर से कोड निकाल सकते हैं, GPS और नेटवर्क लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा ये ऐप आपके फोन के कैमरा को एक्सेस करके वीडियो और फोटो को रिकॉर्ड कर सकता है और हैकर्स को भेज सकता है। फेक ऐप डिवाइस के सभी पर्सनल डेटा को कमांड और कंट्रोल (C2) सर्वर पर भेजता है।

बैंकिंग रिवॉर्ड ऐप

  • इसमें हैकर्स आपको बैंक के नाम से  'अर्जेंट' या 'लास्ट चांस' या 'लास्ट डे' जैसे हाइलाइट के साथ मैसेज भेजते हैं।
  • इसमें आपको अक्सर APK फाइल्स को डाउनलोड करने के लिए लिंक दी जाती है।
  • आप जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपको फ्री गिफ्ट पाने के लिए साइन अप करने के लिए कहा जाता है।
  • इसमें आपके बैंकिग डिटेल्स की मांग की जाती है।
  • इसके अलावा स्कैमर्स KYC अपडेट का झांसा देकर भी आपकी बैंकिंग डिटेल मांगी जाती है और अकाउंट बंद होने के लिए डराया जाता है।
  • अगर आप इसमें फंस जाते हैं तो आपके पर्सनल डेटा के एक्सेस के साथ-साथ हैकर्स बैंक क्रेडेंशियल फिशिंग और गलत ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

त्योहारों सीजन में स्कैम

  • भारतीय के लिए त्यौहारी सीजन एक जरूरी समय है, जिसमें वे शॉपिंग और इंवेस्टमेंट जैसे कई जरूरी काम करते हैं।
  •  दिवाली, दशहरा और क्रिसमस जैसे मौके पर साइबर क्रिमिनल शॉपिंग वेबसाइट के फेक डोमेन बना लेते हैं और इसका इस्तेमाल करके लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं।
  • वे WhatsApp, SMS और ईमेल के जरिए फ्री iPhone 16 और दूसरे गिफ्ट का लालच देते हैं।
  • इन लिंक पर क्लिक करते ही आपके कई पर्सनल डिटेल, संदेशों और कॉल रिकॉर्ड जैसे कई सर्विसेज को हैकर्स के एक्सेस में आ जाते  हैं।

यह भी पढ़ें- Pension Scam: सावधान! जीवन भर की कमाई पर एक झटके में हाथ साफ कर जाएंगे स्कैमर्स, काम आएंगी ये टिप्स

इनकम टैक्स रिटर्न स्कैम

  • एक नया स्कैम सामने आया है, जिसमें हैकर्स आपको टैक्स रिफंड पाने का लालच देते हैं।
  • इसमें हैकर्स  वॉट्सऐप मैसेज या SMS या ईमेल का इस्तेमाल करते हैं।
  • इसमे एक लिंक होता है , जिसमें आपको अकाउंट डिटेल अपडेट करने के लिए कहा जाता है।
  • एक बार जब आप इन डिटेल को भरते हैं तो हैकर्स इसको एक्सेस कर सकते हैं।
Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो