whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या है Farishtey स्कीम, कैसे एक्सीडेंट के बाद तुरंत मिलेगा इलाज

Farishtey scheme benefits: दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार Farishtey स्कीम चला रही है। इस स्कीम के तहत एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्ति को तुरंत इलाज दिया जाएगा।
08:31 PM Apr 30, 2024 IST | Deeksha Priyadarshi
क्या है farishtey स्कीम  कैसे एक्सीडेंट के बाद तुरंत मिलेगा इलाज
farishtey scheme

Farishtey scheme benefits: भारत की सड़कों पर रोजाना कई एक्सीडेंट होते हैं। बहुत कम बार ऐसा होता है कि किसी को तुरंत उचित इलाज मिल जाता है। कई बार इलाज नहीं मिलने की वजह से तो इंसान की मृत्यु भी हो जाती है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों को एक्सीडेंट के बाद मुफ्त इलाज पहुंचाने के लिए 'फरिश्ते योजना' शुरू की है। इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर इलाज करवाया जाएगा। घायल व्यक्ति का इलाज मुफ्त में नजदीकी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में करवाया जाता है।

Advertisement

अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलती है सम्मान राशि

दिल्ली और पंजाब में चलाई जा रही इस योजना के तहत सरकार ना सिर्फ मुफ्त में इलाज करवा रही है। एक्सीडेंट के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को भी सम्मान राशि के तौर पर 2 हजार रुपए दे रही है। अस्पताल लाने वाले व्यक्ति से पुलिस अधिक पूछताछ भी नहीं करेगी।

48 घंटे के बाद भी मिलेगा फ्री इलाज

Advertisement

इस योजना के तहत एक्सीडेंट होने के 48 घंटों के बाद भी फ्री में इलाज किया जाएगा। यह स्कीम बिना किसी में अंतर के सभी के लिए लागू की जाएगी, जिसमें घायल के इलाज का पूरा खर्च उठाया जाएगा।

Advertisement

एंबुलेंस की भी है व्यवस्था

सरकार इस योजना धीरे-धीरे स्थापित करने में जुटी है, इस योजना के साथ सभी एम्बुलेंस को एक साथ जोड़ा जाएगा। इससे घायल व्यक्ति महज 15 से 20 मिनट में अस्पताल पहुंच जाएंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो