Festival Special Train: छठ के लिए 3 जोड़ी नई ट्रेनों में बुकिंग शुरू, लिस्ट देख लें
Festival Special Train: भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए करीब 7 हजार ट्रेनें चलाने का ऐलान किया। रेलवे रोज नई ट्रेनों के संचालन का अपडेट दे रहा है। पश्चिमी रेलवे (WR) ने भी 29 अक्टूबर से करीब 120 ट्रेनों का संचालन शुरू किया। इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष किराये पर तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। जिसके लिए आज से टिकट बुक कर सकते हैं।
नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
त्योहार को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया। इसकी जानकारी पश्चिमी रेलवे के एक्स हैंडल से दी गई। जिसमें लिखा गया कि यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष किराये पर तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। जिसमें उधना-कटिहार-उज्जैन के बीच एक आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, उधना-दानापुर-वडोदरा के बीच और उधना एवं प्रयागराज के बीच दो अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इसके लिए ट्रेन संख्या 09047 की बुकिंग आज 31 अक्तूबर से पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट से कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Railway Alert: छठ पूजा पर ट्रेन यात्रियों के लिए जरूरी खबर! सामान को लेकर रेलवे ने जारी किया अलर्ट
कब से होगा संचालन?
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की। जिसमें इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण दिया गया। ट्रेन संख्या 09047/09048 उधना-कटिहार-उज्जैन स्पेशल (2 फेरे), ट्रेन संख्या 09047 उधना-कटिहार स्पेशल शुक्रवार, 1 नवंबर, 2024 को 00:20 बजे उधना से चलेगी और अगले दिन 14:00 बजे कटिहार पहुंचेगी।
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष किराये पर तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है, जिनमें उधना-कटिहार-उज्जैन के बीच एक आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन तथा उधना-दानापुर-वडोदरा के बीच और उधना एवं प्रयागराज के बीच दो अनारक्षित फेस्टिवल स्… pic.twitter.com/ooRASNpJdC
— Western Railway (@WesternRly) October 31, 2024
वहीं, ट्रेन संख्या 09048 कटिहार- उज्जैन स्पेशल शनिवार, 2 नवंबर, 2024 को 17:00 बजे कटिहार से चलेगी और अगले दिन 23:30 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिजरापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया और नौगछिया स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 09047 का भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा और उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे। इसके अलावा ट्रेन संख्या 09053 उधना - दानापुर स्पेशल गुरुवार, 31 अक्टूबर, 2024 को 10:00 बजे उधना से प्रस्थान करेगी जो अगले दिन 23:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: खबरदार! टिकट कैंसिल करने से पहले जान लें ये नियम, IRCTC की रूल बुक पर डालें नजर