Fixed Deposit Scheme: 31 दिसंबर से पहले FD पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न! ये बैंक दे रहा 7.85% तक ब्याज
Fixed Deposit Scheme: आज के साथ कल को आर्थिक तौर पर सुरक्षित रखना एक समझदार व्यक्ति की निशानी है। कब, कैसा समय हमारे सामने आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। नेगेटिव सोच के साथ नहीं बल्कि पॉजिटिव थॉट के साथ निवेश करना भविष्य में आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखता है। बस कुछ दिनों में ये साल भी खत्म हो जाएगा और अभी तक अगर आपने कहीं निवेश नहीं किया है तो जरूरी है कि साल 2024 के समाप्त होने से पहले किसी ऐसी जगह निवेश कर लीजिए जिससे मोटा रिटर्न मिल सके।
31 दिसंबर से पहले FD पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न!
ज्यादा रिटर्न वाली स्कीम में निवेश करने के लिए आपके पास 31 दिसंबर तक का समय है क्योंकि एक ऐसा बैंक है जो अपने ग्राहकों को स्पेशल एफडी स्कीम दे रहा है। बैंक की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम से ग्राहकों को अधिक रिटर्न मिल सकता है।
दरअसल, आईडीबीआई बैंक की ओर से अधिक रिटर्न वाली एफडी स्कीम दी जा रही है जिसमें निवेश करने के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 है। उत्सव एफडी योजना में जनरल और सीनियर सिटीजन निवेशकों के लिए अलग-अलग अवधि के साथ अलग-अलग ब्याज दर की सुविधा प्रदान की जा रही है।
उत्सव एफडी प्लान (Utsav Fixed Deposit Scheme)
आईडीबीआई बैंक की ओर से उत्सव एफडी योजना में निवेश के लिए लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 तय की गई है। इससे पहले निवेश करने पर एफडी के तहत मिलने वाले ब्याज का आप फायदा उठा सकेंगे।
Utsav FD Scheme Interest Rate
- 300 दिनों की एफडी पर जनरल ग्राहकों को 7.05% और सीनियर सिटीजन को 7.55% ब्याज मिलता है।
- 375 दिनों की एफडी पर जनरल ग्राहकों को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज मिलता है।
- 444 दिनों की एफडी पर जनरल ग्राहकों को 7.35% और सीनियर सिटीजन को 7.85% ब्याज मिलता है।
- 777 दिनों की एफडी पर जनरल ग्राहकों को 7.20% और सीनियर सिटीजन को 7.70% ब्याज मिलता है।
कैसे करें उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश?
आप 300 से 777 दिनों की अवधि के साथ उत्सव स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं। इसके लिए आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा आईडीबीआई बैंक की ब्रांच में जाकर भी उत्सव स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं।
बता दें कि आईडीबीआई बैंक के अलावा पंजाब एंड सिंध बैंक भी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम दे रहा है और इसमें निवेश करने की आखिरी तारीख भी 31 दिसंबर 2024 हैं। बैंक की ओर से विभिन्न अवधि के साथ अलग-अलग ब्याज दर का फायदा दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Fixed Deposit Schemes: जल्दी उठा लें फायदा! ये 4 बैंक दे रहे हैं FD पर 8% तक ब्याज