whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

देर भई, बड़ी देर भई...Flipkart पर 6 साल पहले किया था ऑर्डर, कंपनी को अब आई याद, 9 साल वाले को अभी भी इंतजार

Flipkart Called Customer After 6 Years : क्या आपने कभी सोचा है कि ऑनलाइन ऑर्डर किया गया सामान 6 या 9 साल तक न मिले। फिर अचानक किसी दिन कंपनी का कॉल और वह पूछे कि आपको क्या समस्या है? लेकिन ऐसा सही में हुआ है। एक शख्स के पास कंपनी ने ऑर्डर के 6 साल बाद कॉल किया। जानें, क्या है माजरा
02:03 PM Jun 27, 2024 IST | Rajesh Bharti
देर भई  बड़ी देर भई   flipkart पर 6 साल पहले किया था ऑर्डर  कंपनी को अब आई याद  9 साल वाले को अभी भी इंतजार
ऑर्डर के 6 महीने बाद आई कंपनी को याद।

Flipkart Called Customer After 6 Years : एक दिन की डिलीवरी के जमाने में सोचिए आपका कोई ऑर्डर 6 या 9 साल तक न मिले तो क्या होगा? शायद आप इस पर विश्वास न करें, लेकिन ऐसा सच में हुआ है। एक शख्स ने फ्लिपकार्ट पर 6 साल पहले एक सामान ऑर्डर किया था। लेकिन वह कभी नहीं मिला। हां, फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर जरूर दिखता रहा। अब 6 साल बाद कंपनी को उस ऑर्डर की याद आई और कस्टमर को कॉल किया। इस बारे में कस्टमर ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पूरी जानकारी शेयर की है।

6 साल तक 'Out For Delivery' में रहा ऑर्डर

अहसान नाम के एक यूजर ने फ्लिपकार्ट पर 6 साल पहले 16 मई 2018 को एक एक जोड़ी चप्पल बुक की थीं। इसकी कीमत 485 रुपये थी। तीन दिन बाद यानी 19 मई को ऑर्डर शिप हुआ और डिलीवरी बॉय उसे लेकर निकल गया। इस दौरान उनकी ऐप पर Out For Delivery दिखा रहा था। इस ऑर्डर को अहसान के पास 15 अप्रैल 2015 लेकिन यह ऑर्डर उनके पास कभी नहीं पहुंचा। 6 साल तक Out For Delivery में रहा और Arriving Today ही दिखाता रहा।

कंपनी ने किया 6 साल बाद कॉल

अहसान ने बताया कि कंपनी को इस ऑर्डर की 6 साल बाद याद और और कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने उन्हें कॉल किया। अहसान ने बताया कि फ्लिपकार्ट के एग्जीक्यूटिव के कॉल से वह हैरान रह गए। एग्जीक्यूटिव ने उनसे ऑर्डर और मेरी परेशानी के बारे में पूछा। अहसान के मुताबिक उनका यह ऑर्डर 'कैश ऑन डिलीवरी' था। इसलिए उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं थी कि ऑर्डर क्यों नहीं मिला। साथ ही ऐप पर ऑर्डर कैंसिल करने का भी ऑप्शन नहीं था।

इस शख्स को 9 साल से इंतजार

अहसान की X पोस्ट पर कई यूजर्स ने फ्लिपकार्ट की डिलीवरी सर्विस पर सवाल खड़े किए हैं। कृष राव नाम के एक यूजर ने बताया कि वह 9 साल से अपने ऑर्डर का इंतजार कर रहे हैं। कृष राव ने 8 अप्रैल 2015 को करीब 33 हजार का एक फोन ऑर्डर किया था। वह फोन 9 अप्रैल को शिप हो गया और डिलीवरी के लिए निकल गया। लेकिन उन्हें यह फोन आज तक नहीं मिला है। इनके अलावा और भी कई यूजर्स ने डिलीवरी से संबंधित अपने अनुभव शेयर किए हैं।

'मंगल ग्रह से आ रहा था क्या'

अहसान की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि क्या उनका यह ऑर्डर मंगल ग्रह से आ रहा था। इसी प्रकार एक यूजर ने लिखा है कि ये अब आपको राइट चप्पल खरीदने पर लेफ्ट चप्पल फ्री में देंगे। वहीं एक ने लिखा कि जब कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव का कॉल आया तो उसे बोलना था कि मैं 2050 में जवाब दूंगा।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में घर खरीदने का सपना होगा पूरा, मात्र 15 लाख में मिल जाएगा 1BHK फ्लैट

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो