बेल्जियम, डेनमार्क समेत 4 देशों के राजदूतों ने किया अडानी के रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का दौरा
Gautam Adani: यूरोपीय संघ, बेल्जियम, डेनमार्क और जर्मनी के राजदूतों ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी से मंगलवार को उनके ऑफिस में मुलाकात की। अडानी ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी फोटो शेयर कर जानकारी दी। अडानी ने लिखा कि अलग-अलग देशों के राजदूतों की मेजबानी करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही।
बता दें राजदूतों ने गुजरात के खावड़ा में अडानी के दुनिया में सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क और मुंद्रा पोर्ट का दौरा भी किया। इस बारे में गौतम अडानी ने अपनी पोस्ट में कहा कि मैं गुजरात के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े अक्षय ऊर्जा पार्क और मुंद्रा में भारत के सबसे बड़े बंदरगाह, रसद और औद्योगिक केंद्र की उनकी यात्रा की बहुत सराहना करता हूं। आगे उन्होंने लिखा कि राजदूतों के साथ काफी ज्ञानवर्धक बातचीत हुई। जिसमें भारत के ऊर्जा परिवर्तन को आगे बढ़ाने और हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र में तेजी लाने के लिए मदद मिलेगी।
वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करना है मकसद
अडानी ने कहा कि राजदूतों से इस मुलाकात में भारत के वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने पर ध्यान दिया गया। हम अपनी महत्वाकांक्षी अक्षय ऊर्जा पहलों को आगे बढ़ाते हुए एक संतुलित ऊर्जा मिश्रण सुनिश्चित करते हैं जो पूरे भारत के लिए एक स्थायी भविष्य का समर्थन करता है।
दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क
बता दें गुजरात के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क है। ये करीब 81 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन करने की क्षमता रखता है। जानकारी के अनुसार ये पार्क करीब 72600 हेक्टेयर एरिया में फैला है। बता दें कि इससे साल 2030 तक गैर-जीवाश्म स्रोतों से 500 गीगावाट बिजली के उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है।