जल्दी ही 2 लाख पार पहुंच जाएगा सोना, जानें- क्या कहता है ट्रेंड
Gold Price will Reach 2 Lakh per 10 Gram : सोने की कीमत में पिछले कुछ समय से काफी बढ़ोतरी हुई है। अगर पिछले कुछ महीने का आंकड़ा देखें तो इसकी कीमत ने काफी तेजी से गति पकड़ी है। अगर इसी ट्रेंड को फॉलो करें तो वह दिन दूर नहीं जब सोना 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को छू लेगा। ट्रेंड बताता है कि पिछले 9 साल में सोने ने तीन गुना रिटर्न दिया है।
मार्च-अप्रैल में दिया अच्छा रिटर्न
पिछले दो महीने में ही सोने ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। अप्रैल में सोने ने 4.65 फीसदी का रिटर्न दिया। 1 अप्रैल को 24 कैरेट सोने की कीमत 69,380 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। 30 अप्रैल को इसकी कीमत बढ़कर 72,600 रुपये हो गई। वहीं बात अगर मार्च की करें तो मार्च में सोने ने 8.38 फीसदी का रिटर्न दिया था। 1 मार्च को 24 कैरेट सोने की कीमत 63,160 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। 31 मार्च को यह बढ़कर 68,450 रुपये हो गई।
9 साल में तीन गुना बढ़ी सोने की कीमत
सोने की कीमत के पिछले 9 साल के आंकड़े देखें तो इसमें जबरदस्त उछाल आया है। साल 2015 में सोने की कीमत 24,740 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। आज इसकी कीमत 71,510 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इस प्रकार देखा जाए तो सोने की कीमत पिछले 9 साल में तीन गुना बढ़ चुकी है। वहीं साल 2006 में सोने की कीमत 82,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। अगर इस कीमत की तुलना साल 2015 की कीमत से करें तो यह भी इतने समय में 9 गुना हो चुकी है।
इन चीजों पर निर्भर करती है सोने की कीमत
सोने की कीमत बढ़ने के पीछे कई फैक्टर होते हैं। इसमें दुनिया के कुछ देशों के बीच तनाव आना और आर्थिक संकट आदि हैं। अगर पिछले 5 साल के आंकड़ों को देखें तो रुपये का कमजोर होना, ग्लोबल इश्यू, बीमारियां और देशों के बीच में युद्ध आदि ऐसी चीजें हैं जिनके कारण सोने की कीमत मात्र 3.3 सालों में 75 फीसदी बढ़ गई। वहीं साल 2014 से 2018 के बीच सोने की कीमत सिर्फ 12 फीसदी बढ़ी। सोने में बढ़ोतरी के अगर इसी ट्रेंड को देखें तो अनुमान लगा सकते हैं कि सोने की कीमत अगले 7 से 12 साल में 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच सकती है।
यह भी पढ़ें : महंगा हो रहा सोना, जानें- निवेश के लिए कितना सही है समय?
यह भी पढ़ें : सोना-चांदी ही नहीं, यह करेंसी भी कर रही मालामाल; एक साल में 1 लाख के बन गए 2.5 लाख