whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gold को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, ऐसे तय होगी भविष्य की चाल

Gold Price Update: सोने की कीमतें पिछले कुछ समय में इतनी तेजी से भागी हैं कि आम आदमी के लिए उसे खरीदना बेहद मुश्किल हो गया है। आने वाले समय में भी इसकी कीमतों में उछाल की संभावना बनी हुई है।
04:11 PM Dec 11, 2024 IST | News24 हिंदी
gold को लेकर आया ये बड़ा अपडेट  ऐसे तय होगी भविष्य की चाल
Gold

Gold Price Today:  सोने की कीमतों (Gold Price) में आज कुछ तेजी देखने को मिली। आने कुछ दिनों में इसकी चाल कैसी रहेगी, यह इस पर निर्भर करेगा कि अमेरिका में महंगाई के आंकड़े कैसे आते हैं और सीरिया संकट किस दिशा में बढ़ता है। अमेरिका आज यानी 11 दिसंबर को महंगाई दर के आंकड़े जारी करेगा। इसके बाद अमेरिका का केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती को लेकर कोई फैसला लेगा।

Advertisement

ये फैक्टर हैं अहम

मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ रहा है। इसके अलावा, चीन ने फिर से सोना खरीदना शुरू कर दिया है। चीन का केंद्रीय बैंक पिछले कुछ महीनों से शांत था, लेकिन अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से उसने सोने की खरीदारी शुरू कर दी है। इससे Gold की डिमांड में एकदम से तेजी आने की उम्मीद है। यदि चीन पहले की तरह लगातार सोना खरीदता रहा, तो इसके दाम तेजी से भाग सकते हैं।

यह भी पढ़ें - कड़वा होगा Coffee का स्वाद, लेकिन इस कड़वाहट में भी आपके लिए छिपी है मिठास, समझिये कैसे

Advertisement

18 को होनी है बैठक

वहीं, अमेरिका से आने वाले आंकड़ों की बात करें, तो आज नवंबर महीने के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आंकड़े जारी होंगे। इसके बाद प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) के आंकड़े रिलीज़ किए जाएंगे। 18 दिसंबर को अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी फेडरल रिजर्व की बैठक होनी है। इस बैठक में महंगाई दर के आंकड़ों के आधार पर यह तय होगा कि ब्याज दरों में कटौती होगी या नहीं।

Advertisement

इस तरह होगा असर

यदि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती का फैसला लेता है, तो सोने की कीमतें बढ़ सकती हैं। दरअसल, जब अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दरें घटाता है, तो डॉलर अपेक्षाकृत कमजोर हो जाता है। इससे सोने में निवेश बढ़ता है और उसकी कीमत भी चढ़ जाती है। वहीं, अमेरिकी डॉलर की कमजोरी से भारतीय खरीदारों के लिए सोना सस्ता हो जाता है। अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी और मजबूत अर्थव्यवस्था है, इसलिए US फेडरल रिजर्व के फैसलों का कुछ न कुछ असर पूरी दुनिया पर पड़ता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो