Gold price: 2025 में सोने की कीमतें रहेंगी स्थिर, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का बड़ा दावा
Gold prices: साल 2025 में सोने की कीमतें स्थिर रहेंगी और उनमें मामूली उछाल देखे जाने की संभावना है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने ये दावा किया है। दरअसल, ग्लोबल GDP, इन्फ्लेशन रेट और अन्य कारणों के अनुसार एक्सपर्ट की ये राय है कि अगले साल सोने की कीमतों में 2024 के मुकाबले ज्यादा उछाल नहीं आने का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार सोने की कीमतों का वर्तमान चार्ट देखें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में 76000-78000 की संभावित ट्रेडिंग रेंज का संकेत मिलता है। वहीं, कॉमेक्स पर सोने की कीमतें 2710 डॉलर से गिरकर 2670 डॉलर पर आ गईं।
ये भी पढ़ें: Pushpa की तरह फायर है Mushroom की खेती, यकीन न हो तो इनकी कमाई देख लीजिये
#Gold Price In Euro Yearly Performance Since 2000 (Dec. 13, 2024) pic.twitter.com/eFx3MmSjA8
— 🇪🇺 🇲🇨🇨🇭Dan Popescu 🇫🇷🇮🇹🇷🇴 (@PopescuCo) December 14, 2024
सोने के भाव को लेकर हमेशा बना रहता है जोखिम
एक्सपर्ट के अनुसार सोने के भाव को लेकर जोखिम हमेशा बने रहते हैं, 2025 में भी ये कायम रहेंगे। एक्स्पर्ट का मानना है कि अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से मिले-जुले संकेतों के बाद मुनाफावसूली तेज होने से सोने में भारी बिकवाली देखी गई है। उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) डेटा कम रहा, लेकिन साप्ताहिक बेरोजगारी दावों में बढ़ोतरी के कारण कॉमेक्स (COMEX) पर सोने की कीमतें 2710 डॉलर से गिरकर 2670 डॉलर पर आ गईं। बता दें COMEX एक वायदा और विकल्प बाजार है जहां चांदी, सोना, एल्युमीनियम और तांबे जैसी वस्तुओं का ही कारोबार होता है।
अमेरिका और चीन के बाजार पर भी नजर
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार 2024 में अब तक बुलियन में 30% से अधिक की वृद्धि हुई है, लेकिन अगले साल इसमें कमी आने की संभावना है। काउंसिल के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में संभावित व्यापार युद्ध और जटिल ब्याज दर के दृष्टिकोण से आर्थिक विकास में कमी आ सकती है, जिससे निवेशकों और उपभोक्ताओं की मांग प्रभावित हो सकती है। सोने के बाजार में चीन की गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जाएगी। अब तक वहां के निवेशकों ने मूल्य समर्थन प्रदान किया है, जबकि उपभोक्ता अभी भी सोने के बाजार में बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: पहली पत्नी कांछन जोशी से लेकर दूसरी पत्नी ग्रीसिया मुनोज तक, Zomato के CEO दीपिंदर गोयल की प्रेम कहानी