whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Gold Rate Today: नवरात्र से पहले सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, फटाफट देखें लेटेस्ट रेट

Gold Rate Today 8 April 2024 : पिछले कुछ हफ्तों से लगातार सोने और चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है। इस वक्त सोना 71 हजार के पार पहुंच गया है जबकि चांदी भी रिकॉर्ड हाई लगा चुकी है। आइए आज के लेटेस्ट रेट जानते हैं।
01:31 PM Apr 08, 2024 IST | Sameer Saini
gold rate today  नवरात्र से पहले सोने चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल  फटाफट देखें लेटेस्ट रेट

Gold Rate Today 8 April 2024:सोमवार के शुरुआती कारोबार में नवरात्र से पहले सोने और चांदी की कीमतें फिर एक बार ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। एमसीएक्स पर सोने के भाव 440 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 71,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। इस बीच, चांदी 82,064 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गई और सुबह 11 बजे तक चांदी की कीमतों में 1 हजार रुपये से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। कहा जा रहा है कि कीमतों में बढ़ोतरी डॉलर इंडेक्स में गिरावट के कारण हुई, जो 0.05% की गिरावट के साथ 104.25 अंक के आसपास बना हुआ है। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में DXY में 0.73% की कमी आई है।

पिछले हफ्ते भी लगाया था ऑल टाइम हाई

पिछले हफ्ते, एमसीएक्स पर सोने का भाव 70,699 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई को टच करके 37 रुपये की गिरावट के साथ 70,599 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच, मई चांदी वायदा सप्ताह के अंत में 13 रुपये की गिरावट के साथ 80,850 रुपये पर बंद होने से पहले 81,030 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

गुड रिटर्न पर 4 महानगरों में सोने-चांदी का भाव क्या है?

  • दिल्ली – सोने की कीमत 71,770 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 84500 रुपये/1 किलो।
  • मुंबई – सोने की कीमत 71,620 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 84500 रुपये/1 किलो।
  • चेन्नई – सोने की कीमत 72,650 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 88000 रुपये/1 किलो।
  • कोलकाता- सोने की कीमत 71,620 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 84500 रुपये/1 किलो।

ये भी पढ़ें : Gold Price: भारत में सोना मिल रहा है सस्ता? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

कब तक रहेगी सोने में तेजी?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के प्रमुख अनुज गुप्ता का कहना है कि जब तक कीमतें 2,225 डॉलर से ऊपर बनी रहेंगी तब तक सोने में तेजी जारी रहने की संभावना है। उन्हें शार्ट टर्म में कॉमेक्स गोल्ड के $2,370 और $2,400 तक बढ़ने की संभावना जताई है।

चीन बढ़ा रहा है गोल्ड रिजर्व

आनंद राठी कमोडिटीज एंड करेंसीज की सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव विश्लेषक नेहा कुरैशी का कहना है कि चीन का केंद्रीय बैंक 17 महीनों से लगातार सोना खरीद रहा है। जिसके चलते सोने की कीमतों में इतना ज्यादा उछाल आया है, जिससे गोल्ड के रेट रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। मार्च में, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने अपने सोने रिजर्व को 0.2% बढ़ाकर 72.74 मिलियन ट्रॉय औंस कर दिया।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो