होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Gold Price Today: राखी पर औंधे मुंह गिरे सोने के दाम, अब 30551 रु में खरीदें 10 ग्राम

12:27 PM Aug 11, 2022 IST | Pankaj Mishra
Gold Price Update
Advertisement

Gold Price Today: रक्षा बंधन पर भ्रदा के साये के बीच आज कई जगहों पर राखी का पावन त्योहर मनाया जा रहा है। इस बीच राखी के मौके पर अगर आप भी अपनी बहनों को सोना या फिर चांदी के गहने गिफ्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है।

Advertisement

आज सोना 124 रुपये की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 8 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल सोना 52300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 58500 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है। इसके साथ ही सोना ऑलटाइम हाई से करीब 3900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 21500 रुपये प्रति किलो की दर से भी सस्ता मिल रही है।

 

और पढ़िएपेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं जारी, यहां चेक करें लेटेस्‍ट रेट

Advertisement

IBJA पर सोना और चांदी का हाल

– इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन (11 August) गुरुवार को सोना (Gold Rate Today) 124 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 52224 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 164 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 52348 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

– वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 8 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 58436 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Price) 338 रुपये महंगा होकर 58444 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आपको बता दें कि मंगलवार को मुहर्रम को सर्राफा बाजार बंद था।

MCX पर सोने-चांदी के रेट

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 62 रुपये की दर से सस्ता होकर 52,179 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 208 रुपये की गिरावट के साथ 58,752 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

ऑलटाइम हाई से सोना 3900 और चांदी 21500 रुपये मिल रहा है सस्ता

इस गिरावट के बाद फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3976 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 21544 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 52224 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 52015 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47837 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 39168 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 30551 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल

भारतीय सर्राफा बाजार की तरह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 4.27 डॉलर की गिरावट के साथ 1,787.45 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0. (Diazepam) 07 डॉलर की गिरावट के साथ 20.52 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price

दिल्ली (Delhi) – 22ct Gold : Rs. 47550, 24ct Gold : Rs. 51870, Silver Price : Rs. 58600

मुंबई (Mumbai) – 22ct Gold : Rs. 47350, 24ct Gold : Rs. 51650, Silver Price : Rs. 58600

कोलकाता (Kolkata) – 22ct Gold : Rs. 47350, 24ct Gold : Rs. 51650, Silver Price : Rs. 58600

चेन्नई (Chennai) – 22ct Gold : Rs. 48600, 24ct Gold : Rs. 53020, Silver Price : Rs. 64000

हैदराबाद (Hyderabad) – 22ct Gold : Rs. 47350, 24ct Gold : Rs. 51650, Silver Price : Rs. 64000

बंगलुरु (Bangalore) – 22ct Gold : Rs. 47400, 24ct Gold : Rs. 51710, Silver Price : Rs. 64000

मंगलुरु (Mangalore) – 22ct Gold : Rs. 47400, 24ct Gold : Rs. 51710, Silver Price : Rs. 64000

अहमदाबाद (Ahmedabad) – 22ct Gold : Rs. 47400, 24ct Gold : Rs. 51710, Silver Price : Rs. 58600

सूरत (Surat) – 22ct Gold : Rs. 47400, 24ct Gold : Rs. 51710, Silver Price : Rs. 58600

नागपुर (Nagpur) – 22ct Gold : Rs. 47380, 24ct Gold : Rs. 51690, Silver Price : Rs. 58600

पुणे (Pune) – 22ct Gold : Rs. 47380, 24ct Gold : Rs. 51690, Silver Price : Rs. 58600

भुवनेश्वर (Bhubaneswar) – 22ct Gold : Rs. 47350, 24ct Gold : Rs. 51650, Silver Price : Rs. 58600

चंडीगढ़ (Chandigarh) – 22ct Gold : Rs. 47550, 24ct Gold : Rs. 51870, Silver Price : Rs. 58600

जयपुर (Jaipur) – 22ct Gold : Rs. 47550, 24ct Gold : Rs. 51870, Silver Price : Rs. 58600

लखनऊ (Lucknow) – 22ct Gold : Rs. 47550, 24ct Gold : Rs. 51870, Silver Price : Rs. 58600

पटना (Patna) – 22ct Gold : Rs. 47380, 24ct Gold : Rs. 51690, Silver Price : Rs. 58600

 

 

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

Open in App
Advertisement
Tags :
BusinessGoldGold NewsGold PriceGold Price UpdateGold Prices TodayGold RateGold Rate TodayGold Rate UpdateGold Silver PricesGold Silver Prices TodayGold Silver RateGold Silver Rate Today
Advertisement
Advertisement