चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Gold Price Update: सोना खरीदारों की लगी 'लॉटरी', अब इतने कम में खरीदें गोल्ड

06:30 AM Apr 09, 2023 IST | Pankaj Mishra
Gold News
Advertisement

Gold Price Update: देश में पिछले कई महीनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी देखी जा रही है। हालांकि बीच-बीच में सोने और चांदी के दाम थोड़े कम जरूर हो जाते हैं। लेकिन यह क्षणिक होता है। सोने के दाम में तेजी का आलम यह है कि सोना अभी महंगाई के एतिहासिक स्तर पर  है। गुरुवारको सोना 60623 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74164 रुपये प्रति किलो के दर पर बंद हुई।

Advertisement

अब सोमवार को जारी होगा नया रेट

शुक्रवार से को गुड फ्राइडे के कारण बाजार बंद था। गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा। 

और पढ़िए कोल्डड्रिंक के बाद आइसक्रीम कारोबार में तहलका मचाएंगे मुकेश अंबानी! जानिए क्या होगा नाम?

 गुरुवार को ये था सोना और चांदी का रेट

सर्राफा बाजार में अब नया रेट सोमवार यानी 10 अप्रैल को जारी होगा। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण बाजार बंद था वहीं आज शनिवार और कल रविवार को सर्राफा बाजार में छुट्टी रहता है।
इससे पहले गुरुवार को सोना (Gold Price Update) सोना 158 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60623 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 1066 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा 60781 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार को सोने से उलट चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को चांदी 330 रुपये की तेजी के साथ 74164 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि बुधवार को चांदी 234 रुपये की बड़ी उछाल के साथ 73834 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
और पढ़िए 10 Rupees Old Note Sell 2023: 10 रुपये के इस पुराने नोट से कमाएं लाखों रुपये, आपके पास है तो ऐसे बेचें

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 

इस गिरावट के बाद 24 कैरेट वाला सोना 158 रुपया सस्ता होकर 60623 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 158 रुपया सस्ता होकर 60380 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 144 रुपया सस्ता होकर 55531 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 119 रुपया सस्ता होकर 45467 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 90 रुपया सस्ता होकर 35467 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

ऑलटाइम हाई से सोना 100 रुपये तो चांदी 5800 रुपये सस्ती

इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 158 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 5 अप्रैल 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 60781 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 5816 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।
और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

(Xanax)

Advertisement

Advertisement
Tags :
Gold NewsGold Rate UpdateGold Silver PriceGold Silver Prices TodayGold Silver Rate
Advertisement
Advertisement