Gold Silver Price Today: शानदार मौका! सोना आया 66 हजार से नीचे, फटाफट देखें ताजा भाव
Gold Silver Price Today: पिछले कुछ दिनों से भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं आज 11 मार्च, 2024 को भी गोल्ड का प्राइस 65 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर बना हुआ है। दूसरी तरफ चांदी का प्राइस भी 72 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा पर बना हुआ है। 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस इस वक्त राष्ट्रीय स्तर पर 65635 प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। जबकि 999 शुद्धता वाले सिल्वर का प्राइस 72,539 प्रति किलोग्राम हो गया है।
जहां गुरुवार की शाम को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट शुद्ध गोल्ड का प्राइस 64,955 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तो वहीं आज सोमवार को प्राइस बढ़कर 65,635 रुपये पर पहुंच गया। पिछले कुछ दिनों से लगातार गोल्ड और सिल्वर के प्राइस में उछाल देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें : खतरे में करोड़ों Google Chrome यूजर्स, सरकार ने जारी की चेतावनी
ibjarates पर सोने-चांदी की कीमत
वहीं ibjarates.com वेबसाइट के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम गोल्ड के प्राइस में बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद गोल्ड 65,372 रुपये पर बना हुआ है जबकि 916 प्योरिटी वाला 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस 60122 रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा 18 कैरेट गोल्ड का प्राइस आज 49226 पर पहुंच गया है। जबकि चांदी की कीमत 72,539 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। बता दें कि एमसीएक्स पर सोने ने शुक्रवार को 66,356 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम हुआ गोल्ड Price
जानकारी के मुताबिक गोल्ड के प्राइस ऐसे वक्त में बढ़ रहे हैं जब U.S. Labour Market में नरमी देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी से अभी कुछ राहत मिली है। 06:02 GMT तक हाजिर सोना 2,177.24 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना हुआ है। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 प्रतिशत गिरकर 2,183.90 डॉलर पर आ गया है। इससे पहले, शुक्रवार को लगातार चौथे दिन गोल्ड प्राइस 2,194.99 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे।
ये भी पढ़ें : 40 हजार रुपये में भी मिल सकता है Apple IPhone 15, जान लें पूरा कैलकुलेशन