whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में उछाल! जानें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 12 June 2024: सोने और चांदी की कीमत में उछाल आया है। प्रति 10 ग्राम का 22k और 24k सोना कितने रुपये का हो गया है और चांदी के रेट में प्रति किलोग्राम कितनी बढ़ोतरी हुई है? आइए जानते हैं।
04:18 PM Jun 12, 2024 IST | Simran Singh
gold silver price today  सोने चांदी की कीमत में उछाल  जानें लेटेस्ट रेट
Gold Silver Rate

Gold Silver Price Today 12 June 2024 in India: सोने और चांदी कीमत में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कल जहां चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली। जबकि, सोने के रेट समान रहे लेकिन आज यानी 12 जून 2024 को सोने और चांदी दोनों की कीमत में उछाल देखने को मिला है।

प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत में 800 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में 1 किलोग्राम चांदी के रेट 90,500 रुपये की जगह 91,300 रुपये हो गए हैं। वहीं, 22k सोने के रेट में 300 रुपये और 24k सोने के रेट में 320 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में 22 कैरेट सोना 65,850 रुपये की जगह 66,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 71,840 रुपये की जगह 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

महानगर में प्रति 10 ग्राम सोने के रेट

राज्यGold Rate (22K)Gold Rate (24K)
दिल्ली6630072310
मुंबई6615072160
कोलकाता6615072160
चेन्नई6680072870

Silver Price Rate in India

राज्यSilver Rate
दिल्ली91300
मुंबई91300
कोलकाता91300
चेन्नई95800

ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स भरना है? 7 तरह के होते हैं ITR फॉर्म

आपके शहर में प्रति किलोग्राम चांदी के रेट

शहरचांदी की कीमत
बैंगलोर91300
हैदराबाद95800
केरल95800
पुणे91300
वडोदरा91300
अहमदाबाद91300
जयपुर91300
लखनऊ91300
पटना91300
चंडीगढ़91300
गुरुग्राम91300
नोएडा91300
गाजियाबाद91300

क्या है 22K और 18K सोने का कोड?

आमतौर पर आभूषण बनाने के लिए 22 कैरेट या उससे नीचे कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है। आप सोने के आभूषण में लिखे हुए कोड को देखकर पहचान कर सकते हैं कि सोना 22 कैरेट का हा या 18 कैरेट का है। 0.916 वाले कोड का सोना 22K का होता है। जबकि, 0.750 कोड वाला सोना 18k होता है। 20 कैरेट सोने के आभूषण पर 0.833 लिखा होता है।

ये भी पढ़ें- Gold Buying Tips: निवेश के लिए कौन सा सोना खरीदना सही?

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो