whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Gold Silver Price Today: सोना और चांदी हुआ महंगा! जानें आज के भाव

Gold Silver Price Today 15 May 2024: आज यानी 15 मई, बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइए जानते हैं आपके शहर में सोने और चांदी के नए रेट क्या हैं?
03:40 PM May 15, 2024 IST | Simran Singh
gold silver price today  सोना और चांदी हुआ महंगा  जानें आज के भाव
सोने चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today 15 May 2024: मई महीने का लगभग आधा महीना बीत चुका है। इस दौरान मार्केट में सोने और चांदी के भाव कम और ज्यादा दोनों हुए हैं। 14 मई, मंगलवार को सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली और चांदी की कीमत में 700 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। वहीं, आज सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। प्रति 10 ग्राम सोना और 1 किलोग्राम चांदी का दाम बढ़ चुका है।

बढ़ गए सोने-चांदी के दाम

गुड रिटर्न्स की वेबसाइट के मुताबिक 15 मई, बुधवार को प्रति 10 ग्राम का 22K सोना 400 रुपये महंगा हुआ है। जबकि, प्रति 10 ग्राम के 24K सोने की कीमत में 430 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बात करें चांदी की तो 1 किलो चांदी की कीमत में भी 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं महानगरों के अलावा अन्य शहरों में सोने-चांदी के नए रेट क्या हैं?

शहरGold Rate (22K)Gold Rate (24K)
दिल्ली67,300 रुपये73,400 रुपये
मुंबई67,150 रुपये72,820 रुपये
कोलकाता67,150 रुपये73,250 रुपये
चेन्नई67,250 रुपये73,360 रुपये

ये भी पढ़ें- Paytm UPI Lite वॉलेट में 4000 रुपये तक हो सकते हैं Add

महानगरों में प्रति 1 किलो चांदी के रेट?

महानगरSilver Rate
दिल्ली91000 रुपये
मुंबई87600 रुपये
कोलकाता87600 रुपये
चेन्नई87600 रुपये

आपके शहर में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत?

शहर22K सोने के रेट24K सोने के रेट
बैंगलोर67,15073,250
हैदराबाद67,15073,250
केरल67,15073,250
पुणे67,15073,300
वडोदरा67,20073,300
अहमदाबाद67,20072,870
जयपुर67,30073,400
लखनऊ67,30073,400
पटना67,20073,300
चंडीगढ़67,30073,400
गुरुग्राम67,30073,400
नोएडा67,30073,400
गाजियाबाद67,30073,400

ये भी पढ़ें- SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानें- अब कितना होगा फायदा?

आपके शहर में प्रति 1 किलो चांदी की कीमत?

शहरचांदी के रेट
बैंगलोर86000
हैदराबाद91000
केरल91000
पुणे87600
वडोदरा87600
अहमदाबाद87600
जयपुर87600
लखनऊ87600
पटना87600
चंडीगढ़87600
गुरुग्राम87600
नोएडा87600
गाजियाबाद87600

नोट- ऊपर बताए गए सोने और चांदी की कीमत को गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार बताया गया है। इन कीमतों में किसी तरह का कोई टैक्स एड नहीं किया गया है। आपके शहर के ज्वैलर्स शॉप पर सोने-चांदी के दाम अलग-अलग हो सकते हैं। इन पर लगने वाले मेकिंग चार्ज, जीएसटी आदि टैक्स के कारण सोने-चांदी के दाम ज्यादा भी हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- निवेश की टॉप 5 स्कीम, बुढ़ापे में नहीं रहेगी पैसे की तंगी

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो