Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत ने छुआ आसमान! इस हफ्ते सबसे ज्यादा बढ़े दाम

Gold Silver Price Today 16 May 2024: आज यानी 16 मई, शुक्रवार को फिर से सोना महंगा हुआ है। जबकि, चांदी की कीमत में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। प्रति 10 ग्राम के 22K और 24K सोने की कीमत के दाम बढ़े हैं। 1 किलोग्राम चांदी का भाव भी बढ़ गया है, आइए जानते हैं आपके शहर में कितने रुपये का सोना-चांदी मिल रहा है?

featuredImage
सोने चांदी की कीमत

Advertisement

Advertisement

Gold Silver Price Today 16 May 2024: मई महीने का दूसरा सप्ताह चल रहा है। इस दौरान सोने-चांदी की कीमत में अब तक की सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। पिछले सप्ताह की तुलना में और इस सप्ताह में अब तक सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले कुछ दिनों सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब सोने के साथ-साथ चांदी के रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Gold and Silver Rate Increase

आज यानी 16 मई, शुक्रवार को फिर से सोना महंगा हुआ है। प्रति 10 ग्राम का 22K सोना 700 रुपये की बढ़ोतरी के साथ देखा जा रहा है। इसकी कीमत 67,150 रुपये की जगह 67,850 रुपये हो गई है। जबकि, प्रति 10 ग्राम के 24K सोने की कीमत में 770 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में सोने का नया रेट 73,250 रुपये की जगह 74,020 रुपये हो गया है। बात करें चांदी की तो इसकी कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में 1500 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइए जानते हैं आपके शहर में कितने का है सोना-चांदी?

महानगर में सोने के रेट (प्रति 10 ग्राम)

शहरGold Rate (22K)Gold Rate (24K)
दिल्ली68000 रुपये74170 रुपये
मुंबई67850 रुपये74020 रुपये
कोलकाता67850 रुपये74020 रुपये
चेन्नई67950 रुपये74130 रुपये

आपके शहर में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत?

शहर22K सोने के रेट24K सोने के रेट
बैंगलोर6785074020
हैदराबाद6785074020
केरल6785074020
पुणे6785074020
वडोदरा6790074070
अहमदाबाद6790074070
जयपुर6800074170
लखनऊ6800074170
पटना6790074070
चंडीगढ़6800074170
गुरुग्राम6800074170
नोएडा6800074170
गाजियाबाद6800074170

महानगर में प्रति किलो चांदी के रेट?

महानगरSilver Rate
दिल्ली92500 रुपये
मुंबई89100 रुपये
कोलकाता89100 रुपये
चेन्नई89100 रुपये

ये भी पढ़ें- चांदी ने दिया सोने से ज्यादा रिटर्न; 1 साल में 1 लाख पार

आपके शहर में क्या है सोने-चांदी के दाम?

शहरचांदी के रेट
बैंगलोर86750 रुपये
हैदराबाद92500 रुपये
केरल92500 रुपये
पुणे89100 रुपये
वडोदरा89100 रुपये
अहमदाबाद89100 रुपये
जयपुर89100 रुपये
लखनऊ89100 रुपये
पटना89100 रुपये
चंडीगढ़89100 रुपये
गुरुग्राम89100 रुपये
नोएडा89100 रुपये
गाजियाबाद89100 रुपये

नोट- गुड रिटर्न्स की वेबसाइट के अनुसार आपको सोने और चांदी के नए रेट बताए हैं, जिसे वेबसाइट ने ज्वैलर्स से हासिल करते हुए साझा किया है। बता दें कि सोने और चांदी के रेट पर किसी तरह का को मेकिंग चार्ज या जीएसटी जैसे टैक्स नहीं है। ऐसे में आपके शहर के ज्वैलर शॉप पर सोने-चांदी के रेट अलग-अलग हो सकते हैं।

Open in App
Tags :