whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Gold Silver Price Today: वोटिंग से पहले सोना सस्ता-चांदी में तेजी, जानें 24 कैरेट और 22 कैरेट के ताजा रेट

Gold Silver Price Today 18 April 2024: वोटिंग के पहले आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। जानिए किस शहर में सोने-चांदी की कीमतों में हुआ कितना बदलाव।
05:32 PM Apr 18, 2024 IST | Deeksha Priyadarshi
gold silver price today  वोटिंग से पहले सोना सस्ता चांदी में तेजी  जानें 24 कैरेट और 22 कैरेट के ताजा रेट
Gold silver price today

Gold Silver Price Today 18 April 2024: इस महीने सोने और चांदी की कीमत में लगातर बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। मगर आज सोने की कीमतों में 670 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। आज सोने की कीमत घटकर 73 हजार 330 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। वही 22 कैरेट गोल्ड की कीमत घटकर 67 हजार 170 रुपए हो गई। 22 कैरेट के सोने की कीमत में करीब 930 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। चांदी की कीमत की बात करें को इसमें मामूली तेजी देखने को मिली। चांदी की कीमकत बढ़कर 83 हजार 300 रुपए हो गए हैं।

इस दिन देखने को मिला था सबसे अधिक उछाल

इस महीने की शुरुआत से ही सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली थी। 6 अप्रैल को इसमें सबसे अधिक उछाल देखने को मिला था। इस दिन 24 कैरेट सोने की कीमत में 1310 रुपये बढ़कर उछाल आया था। 22 कैरेट सोने की कीमत में करीब 1200 रुपए का उछाल देखा गया था। वहीं चांदी की कीमत बढ़कर 86,000 रुपये प्रति किलो हो गई है।

चार महानगरों में सोने-चांदी का भाव

  • दिल्ली – सोने की कीमत 63,970 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 86000 रुपये/1 किलो।
  • मुंबई – सोने की कीमत 63,820 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 86000 रुपये/1 किलो।
  • चेन्नई – सोने की कीमत 52,285 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 89500 रुपये/1 किलो।
  • कोलकाता- सोने की कीमत 63,820 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 86000 रुपये/1 किलो।

ये भी पढ़ें : Gold Price: भारत में सोना मिल रहा है सस्ता? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

अन्य शहरों में गोल्ड का रेट (प्रति 10 ग्राम)

  • शहर – 22K का रेट – 24K का रेट – 18K का रेट
  • हैदराबाद – 58,500 – 63,820 रुपये प्रति 10 ग्रामॉ
  • केरल – 58,500 – 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • पुणे – 58,500 – 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • वडोदरा – 58,550 – 63,870 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • अहमदाबाद – 58,550 – 63,870 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • जयपुर – 58,650 – 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • लखनऊ – 58,650 – 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • कोयंबटूर – 59,150 – 64,530 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • पटना – 58,550 – 63,870 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चंडीगढ़ – 58,650 – 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • भुवनेश्वर – 58,500– 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम

युद्ध और मंदी के दौरान देखने को मिलती है बढ़त

जब भी दुनिया में युद्ध और मंदी की स्थिति बनी है, सोने-चांदी के कीमतों में उछाल देखने को मिले हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर ईरान और इजरायल के बीच की तनाव बढ़ता है तो सोने के कीमत और बढ़ सकते हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो