whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gold Silver Price Today: धनतेरस से पहले 2000 रुपये महंगी हुई चांदी, सोने की कीमत 80 हजार पार; जानें आज के ताजा भाव

Gold Silver Price Today 23 October 2024: सोने और चांदी की कीमत में धनतेरस से पहले काफी उछाल देखने को मिला है। प्रति 10 ग्राम सोना 80 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है। चांदी की कीम में सीधे 2000 रुपये का उछाल आया है, आइए सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट जानते हैं।
04:22 PM Oct 23, 2024 IST | Simran Singh
gold silver price today  धनतेरस से पहले 2000 रुपये महंगी हुई चांदी  सोने की कीमत 80 हजार पार  जानें आज के ताजा भाव
सोने और चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today 23 October 2024: धनतेरस के अवसर पर कई लोग सोने-चांदी की खूब खरीदारी करते हैं। इस दिन दुकानों पर भी लंबी लाइन लगी रहती है। हालांकि, जिस हिसाब से सोने और चांदी के दाम बढ़ रहे हैं, उससे कहीं सोने-चांदी की खरीदारी में कमी न आ जाए। खैर इसका पता तो उसी दिन चलेगा, मगर सोने और चांदी के रेट की बात करें तो इनकी कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

Advertisement

आज यानी 23 अक्टूबर, बुधवार को चांदी की कीमत में सीधे 2000 रुपये का उछाल आया है। ऐसे में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 2,000 रुपये बढ़कर 1,02,000 रुपये की जगह 1,04,000 रुपये हो गई है। जबकि, सोने की कीमत भी 80 हजार के पार पहुंच चुकी है। 24 कैरेट सोने की कीमत 79,640 रुपये की जगह 80,070 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। 22 कैरेट सोने की कीमत 73,000 रुपये की जगह 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने का रेट

  1. दिल्ली में 22 कैरेट सोने का रेट 73550 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 80220 रुपये है।
  2. मुंबई में 22 कैरेट सोने का रेट 73400 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 80070 रुपये है।
  3. कोलकाता में 22 कैरेट का रेट 73400 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 80070 रुपये है।
  4. चेन्नई में 22 कैरेट सोने का रेट 73400 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 80070 रुपये है।

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

शहर22K सोने की कीमत24K सोने की कीमत
बैंगलोर7340080070
हैदराबाद7340080070
केरल7340080070
पुणे7340080070
वडोदरा7345080120
अहमदाबाद7345080120
जयपुर7355080220
लखनऊ7355080220
पटना7345080120
चंडीगढ़7355080220
गुरुग्राम7355080220
नोएडा7355080220
गाजियाबाद7355080220

ये भी पढ़ें- Smartphone को चार्ज करने से खाली हो सकता है बैंक खाता! जानें क्या है Juice Jacking?

Advertisement

महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी का रेट

  1. दिल्ली में चांदी की कीमत 1,04,000 रुपये है।
  2. मुंबई में चांदी की कीमत 1,04,000 रुपये है।
  3. कोलकाता में चांदी की कीमत 1,04,000 रुपये  है।
  4. चेन्नई में चांदी की कीमत 1,12,000 रुपये है।
शहरचांदी की कीमत
बैंगलोर96,900
हैदराबाद1,12,000
केरल1,12,000
पुणे1,04,000
वडोदरा1,04,000
अहमदाबाद1,04,000
जयपुर1,04,000
लखनऊ1,04,000
पटना1,04,000
चंडीगढ़1,04,000
गुरुग्राम1,04,000
नोएडा1,04,000
गाजियाबाद1,04,000

नोट- ऊपर बताए गए सोने- चांदी के रेट में जीएसटी, मेकिंग चार्ज समेत कोई टैक्स शामिल नहीं है। ऐसे में गोल्ड और सिल्वर की कीमत अलग-अलग हो सकती है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- PPF Account होने वाला है मैच्योर? तो जानें डेट बढ़ाने में भलाई या नया खाता खुलवाना रहेगा सही?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो