whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Gold Silver Price Today: 5000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना-चांदी! 3 दिनों में ये रहे रेट

Gold Silver Price Today 25 July 2024: बजट के बाद सोने और चांदी की कीमत में 5000 रुपये की गिरावट आई है। आइए सोने और चांदी की कीमत जानते हैं।
03:43 PM Jul 25, 2024 IST | Simran Singh
gold silver price today  5000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना चांदी  3 दिनों में ये रहे रेट
सोना और चांदी सस्ता

Gold Silver Price Today 25 July 2024: बजट पेश होने से पहले और बजट पेश होने के बाद मार्केट में सबसे ज्यादा बदलाव अगर दिखा तो वो सोने-चांदी के रेट में देखने को मिला। आम बजट 2024-25 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15% से 6% कर दिया। ऐसे में बजट के तुरंत बाद सोने और चांदी के रेट में सीधी करीब 4000 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं, बजट के दो दिन बाद भी सोने और चांदी की कीमत में उछाल नहीं बल्कि गिरावट ही देखने को मिली है।

लगातार 3 दिनों में 5000 रुपये सस्ता हुआ सोना-चांदी

23 जुलाई 2024 को बजट पेश किया गया था, जिसके दो दिन बाद यानी आज 25 जुलाई 2024 को भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। MCX पर सोने की कीमत 67,841 रुपये प्रति 10 ग्राम है। सोने और चांदी की कीमत में 23 जुलाई से 25 जुलाई तक के बीच करीब 5000 रुपये कम हुए हैं। आइए आपको महानगरों के अलावा अन्य शहरों में सोने-चांदी की कीमत के बारे में बताते हैं।

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

राज्यGold Rate (22K)Gold Rate (24K)
दिल्ली6415069950
मुंबई6400069820
कोलकाता6400069820
चेन्नई64300 70150

अन्य शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

शहर22K सोने की कीमत24K सोने की कीमत
बैंगलोर6400069820
हैदराबाद6400069820
केरल6400069820
पुणे6400069820
वडोदरा6400069850
अहमदाबाद6415069950
जयपुर6415069950
लखनऊ6415069950
पटना6400069850
चंडीगढ़6415069950
गुरुग्राम6415069950
नोएडा6415069950
गाजियाबाद6415069950

महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

राज्यSilver Rate
दिल्ली84,500
मुंबई84,500
कोलकाता84,500
चेन्नई89,000

अन्य शहरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

शहरचांदी के रेट
बैंगलोर84,500
हैदराबाद84,500
केरल84,500
पुणे84,500
वडोदरा84,500
अहमदाबाद84,500
जयपुर84,500
लखनऊ84,500
पटना84,500
चंडीगढ़84,500
गुरुग्राम84,500
नोएडा84,500
गाजियाबाद84,500

नोट- ऊपर बताए गए गोल्ड-सिल्वर प्राइज गुड रिटर्न वेबसाइट से हासिल की गई है। इसमें किसी तरह का कोई टैक्स शामिल नहीं है। ऐसे में सोने और चांदी के रेट मेकिंग चार्ज, जीएसटी समेत अन्य चार्जेस के कारण अलग भी हो सकते हैं। 

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो