whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gold Silver Price Today: होली के बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी में तेजी बरकरार; देखें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 26 March 2024: पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने और चांदी के बदलाव देखने को मिल रहा है लेकिन आज फिर सोने के सोने की कीमतों में गिरावट आई है जबकि चांदी महंगी हुई है। चलिए जानें आज के लेटेस्ट रेट
12:45 PM Mar 26, 2024 IST | Sameer Saini
gold silver price today  होली के बाद सस्ता हुआ सोना  चांदी में तेजी बरकरार  देखें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं आज यानी 26 मार्च 2024 को भारत में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। 10 ग्राम 24 कैरट गोल्ड के प्राइस में 110 रुपये की कमी आई है जिसके बाद सोने का भाव 66,710 रुपये पर बना हुआ है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस कम होकर 61,150 रुपये हो गया है। वहीं, चांदी बाजार में तेजी का रुख रहा और चांदी 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

Advertisement

चार बड़े शहरों में सोने का भाव

दिल्ली में गोल्ड का प्राइस
दिल्ली में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की मौजूदा कीमत लगभग 61,300 रुपये है, जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 66,860 रुपये है।

मुंबई में गोल्ड का प्राइस
फिलहाल मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 61,150 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 66,710 रुपये है।

Advertisement

चेन्नई में गोल्ड का प्राइस
चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 62000 रुपये/10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 67,640 रुपये है।

कोलकाता में गोल्ड का प्राइस
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 61150 रुपये/10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 66710 रुपये है।

Advertisement

अन्य शहरों में 24 कैरट गोल्ड का रेट

  • शहर – 22K का रेट – 24K का रेट – 18K का रेट
  • हैदराबाद – 61,150 – 66,710 – 50,030
  • केरल – 61,150 – 66,710 – 50,030
  • पुणे  – 61,150 – 66,710 – 50,030
  • वडोदरा – 61,200 – 66,760 – 50,070
  • अहमदाबाद – 61,200 – 66,760 – 50,070
  • जयपुर – 61,300 – 66,860 – 50,150
  • लखनऊ – 61,300 – 66,860 – 50,150
  • कोयंबटूर – 62,000 – 67,640 – 50,790
  • मदुरै – 62,000 – 67,640 – 50,790
  • विजयवाड़ा – 61,150 – 66,710 – 50,030
  • पटना – 61,200 – 66,760 – 50,070
  • नागपुर – 61,150 – 66,710 – 50,030
  • चंडीगढ़ – 61,300 – 66,860 – 50,150
  • सूरत – 61,200 – 66,760 – 50,070
  • भुवनेश्वर – 61,150 – 66,710 – 50,030
  • मैंगलोर – 61,150 – 66,710 – 50,030
  • विशाखापत्तनम – 61,150 – 66,710 – 50,030
  • नासिक – 61,180 – 66,740 – 50,060
  • मैसूर – 61,150 – 66,710 – 50,030
  • सेलम – 62,000 – 67,640 – 50,790
  • राजकोट – 61,200 – 66,760 – 50,070
  • त्रिची – 62,000 – 67,640 – 50,790
  • अयोध्या – 61,300 – 66,860 – 50,150

घर बैठे जानें लेटेस्ट प्राइस

सोने और चांदी के भाव आप एक कॉल करके भी घर बैठे जान सकते हैं। आपको बस इसके लिए फोन पर एक नंबर डायल करना है। इस नंबर 89556-64433 पर एक कॉल करें। बता दें कि ये कॉल लगते ही कट हो जाएगा। इसके बाद लेटेस्ट गोल्ड सिल्वर प्राइस SMS के जरिए आपके पास पहुंच जाएंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो