whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में आई गिरावट, देखें आज के रेट

Gold Silver Price Today 27 August 2024: सोने और चांदी की कीमत में आज फिर गिरावट देखने को मिली है। आज लेटेस्ट कीमत क्या है? आइए जानते हैं। 
10:55 AM Aug 27, 2024 IST | Simran Singh
gold silver price today  सोने चांदी की कीमत में आई गिरावट  देखें आज के रेट
सोना और चांदी हुआ सस्ता

Gold Silver Price Today 27 August 2024: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। प्रति 10 ग्राम सोना और प्रति किलोग्राम चांदी सस्ता हुआ है। वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमत में कमी देखने को मिली है। आइए जानते हैं आज यानी 27 अगस्त, मंगलवार को वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में कितनी गिरावट आई है?

Advertisement

Gold Silver Rate Today

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत में 0.27 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद सोने की कीमत 71,846 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, चांदी की कीमत में 0.26 प्रतिशत गिरावट होने से लेटेस्ट रेट 85,444 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- 1 सितंबर से हो जाएंगे ये 5 बड़े बदलाव, तीसरे नियम से फर्जी कॉल पर लगेगी लगाम!

Advertisement

26 अगस्त को हुई थी कीमत में बढ़ोतरी 

पिछले दिन यानी 26 अगस्त को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत में 0.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी, जिसके बाद सोने की कीमत72,067 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। चांदी की कीमत में 0.10 प्रतिशत गिरावट देखी गई थी, जिसके बाद एक किलोग्राम चांदी की कीमत 85,584 रुपये पर बंद हुई थी। जानकारी के लिए बाद दें कि इस साल  वायदा बाजार में सोने की कीमत 74,471 रुपये तक और चांदी की कीमत 96,493 रुपये तक के साथ रह चुकी है।

Advertisement

कैसे पहचाने सोना असली है या नकली?

आप ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं और ज्वैलर आपको ठग न ले, इसके लिए आप पहले सोने का आभूषण खरीदते समय हॉलमार्क जरूर चेक करें। कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं जो बताते हैं कि सोने का आभूषण कितने कैरेट के साथ तैयार किया गया है। 24 कैरेट पर 999 हॉलमार्क अंक होता है। वहीं, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916 और 18 कैरेट पर 750 अंक लिखा होता है।

ये भी पढ़ें- इन आइटम पर कम हो सकती है GST, सितंबर अंत तक ऐलान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो