whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gold Silver Price Today: OMG! इतना ज्यादा महंगा हो गया सोना-चांदी, जानें आज के ताजा भाव

Gold Silver Price Today 27 September 2024 in India: आज सोने और चांदी की कीमत में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। प्रति 10 ग्राम सोना और प्रति 1 किलोग्राम चांदी का रेट आसमान छू रहा है, आइए आज के भाव जानते हैं।
03:56 PM Sep 27, 2024 IST | Simran Singh
gold silver price today  omg  इतना ज्यादा महंगा हो गया सोना चांदी  जानें आज के ताजा भाव
सोने और चांदी की कीमत बढ़ी

Gold Silver Price Today 27 September 2024 in India: ये सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी भरा रहा है। पिछले सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली लेकिन सप्ताह के शुरुआत के साथ सोने-चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं। जहां 10 ग्राम 22 कैरेट का सोना 65 हजार के आसपास था, पिछले कुछ दिनों में कीमत बढ़ने के साथ-साथ 22 कैरेट सोने का रेट 70 हजार के पार हो गया है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 77 हजार रुपये से ज्यादा का हो गया है। जबकि, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 95000 रुपये से ज्यादा हो गई है।

Advertisement

Gold and Silver Rate

आज यानी 27 सितंबर शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमत बढ़ चुकी है। 22 कैरेट सोने की कीमत 70,600 रुपये की जगह 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 77,020 रुपये की जगह 77,450 रुपये हो गई है। जबकि, 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 95,000 रुपये की जगह 96,000 रुपये हो गई है। देश के महानगरों के अलावा अन्य शहरों में सोने-चांदी की कीमत कितनी है? आइए जानते हैं।

देश के महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने का रेट

महानगरGold Rate (22K)Gold Rate (24K)
दिल्ली7115077600
मुंबई7100077450
कोलकाता7100077450
चेन्नई7100077450

ये भी पढ़ें- Jio के 336 दिनों वाले रिचार्ज प्लान से बढ़ी Airtel और Vi की टेंशन

Advertisement

दूसरे शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

शहर22K सोने के रेट24K सोने के रेट
बैंगलोर7100077450
हैदराबाद7100077450
केरल7100077450
पुणे7100077500
वडोदरा7105077050
अहमदाबाद7105077500
जयपुर7115077600
लखनऊ7115077600
पटना7105077500
चंडीगढ़7115077600
गुरुग्राम7115077600
नोएडा7115077600
गाजियाबाद7115077600

देश के महानगरों में प्रति 1 किलोग्राम चांदी का रेट

महानगरSilver Rate
दिल्ली96,000
मुंबई96,000
कोलकाता96,000
चेन्नई1,02,000

दूसरे शहरों में प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत

शहरचांदी की कीमत
बैंगलोर90,000
हैदराबाद1,02,000
केरल1,02,000
पुणे96,000
वडोदरा96,000
अहमदाबाद96,000
जयपुर96,000
लखनऊ96,000
पटना96,000
चंडीगढ़96,000
गुरुग्राम96,000
नोएडा96,000
गाजियाबाद96,000

नोट- ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट गुड रिटर्न की ऑफिशियल वेबसाइट के आधार पर हैं। इन कीमतों में मेकिंग चार्ज, जीएसटी या अन्य टैक्स शामिल नहीं है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- IRCTC का स्पेशल ऑफर! 11 दिन में करें 11 तीर्थ स्थलों के दर्शन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो