Gold-Silver Price: फिर सस्ता हो गया सोना-चांदी, देखें 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस
Gold-Silver Price: सोना या चांदी खरीदने का सोच रहे हैं? तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। आज 28 फरवरी 2024 को कई जगहों पर सोने और चांदी के दाम कम हो गए हैं। प्राइस कम होने के बाद गोल्ड की कीमत घटकर 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ सिल्वर का प्राइस भी 69 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा पर बना हुआ है। 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस आज राष्ट्रीय स्तर पर 62,251 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। जबकि 999 शुद्धता वाली Silver का प्राइस 69,436 रुपये है।
22-कैरेट का गोल्ड प्राइस
इस कैरेट में 10 ग्राम सोना बुधवार को 10 रुपये गिरकर 57,590 रुपये पर आ गया, जबकि पिछले दिन इसकी कीमत 57,600 रुपये थी। जबकि 100 ग्राम गोल्ड पिछले दिन के 5,76,000 रुपये के मुकाबले 100 रुपये गिरकर 5,75,900 रुपये पर आ गया।
24-कैरेट का गोल्ड प्राइस
गिरावट के साथ, 24-कैरेट वाले 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस अभी 62,251 रुपये पर बना हुआ है, जो मंगलवार को 62,840 रुपये था। वहीं 100-ग्राम गोल्ड 6,28,300 रुपये में उपलब्ध है, जबकि पिछले दिन गोल्ड का प्राइस 6,28,400 रुपये रहा।
18-कैरेट का गोल्ड प्राइस
इस कैरेट में 10-ग्राम गोल्ड की कीमत में 10 रुपये कम होकर प्राइस 47,120 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि 100-ग्राम गोल्ड 100 रुपये कम होकर 4,71,200 रुपये पर उपलब्ध है।
Sona Kitna Sona Hai?
Unsure about the purity of gold. Always choose hallmark certified gold to ensure quality and authenticity. #BIS #purity #jagograhakjago #hallmark pic.twitter.com/EndaoFieDv— Consumer Affairs (@jagograhakjago) February 22, 2024
चार बड़े शहरों में गोल्ड प्राइस
- शहर – 22K का रेट – 24K का रेट
- चेन्नई 58,100 – 63,380
- मुंबई 57,590 – 62,830
- दिल्ली 57,740 – 62,990
- कोलकाता 57,590 – 62,830
अन्य शहरों में गोल्ड का प्राइस
- शहर – 22K का रेट – 24K का रेट
- बेंगलुरु – 57,590 – 62,830
- हैदराबाद – 57,590 – 62,830
- केरल – 57,590 – 62,830
- पुणे – 57,590 – 62,830
- वडोदरा – ₹ 57,640 – 62,880
- अहमदाबाद – 57,640 – 62,880
- जयपुर – 57,740 – 62,990
- लखनऊ – 57,740 – 62,990
- कोयंबटूर – 58,100 – 63,380
- विजयवाड़ा – 57,590 – 62,830
- पटना–57,640 – 62,880
- नागपुर – 57,590– 62,830
- चंडीगढ़ – 57,740– 62,990
- सूरत – 57,640 –62,880
- भुवनेश्वर – 57,590– 62,830
- मैंगलोर – 57,590 –62,830
- विशाखापत्तनम – 57,590 –62,830
- नासिक – 57,620 –62,860
- मैसूर –57,590– 62,830
- सेलम – 58,100 –63,380
- राजकोट – 57,640 –62,880
- त्रिची – 58,100– 66,380
Flashback to the 1970s: Gold and silver mining stocks were the hottest tickets in town! With gold prices climbing from $35/oz to over $800/oz and silver prices rising from under $2/oz to nearly $50/oz, mining companies saw their stocks multiply in value. 🔥💼
— GoldSilver HQ (@GoldSilverHQ) February 28, 2024
घर बैठे देखें लेटेस्ट प्राइस
क्या आप जानते हैं आप एक कॉल करके भी सोने-चांदी का प्राइस घर बैठे जान सकते हैं। बस आपको फोन के डायल पैड में जाकर 89556-64433 इस मोबाइल नंबर पर एक कॉल करना है। इतना करते ही कुछ ही देर में सोने चांदी के ताजा भाव SMS पर आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा आप www.ibja.co या ibjarates.com पर लॉग इन करके भी लेटेस्ट प्राइस जान सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) जो रेट शेयर करता है वो देशभर में मान्य होते हैं।