whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Gold Silver Rate Today : फिर महंगी हुई चांदी, सोना खरीदने वालों की आई मौज, जानें- क्या है आज का भाव

Gold Silver Price Today 3 July 2024: चांदी में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। बुधवार को चांदी के रेट फिर से बढ़ गए। यह लगातार तीसरा दिन है जब चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। वहीं दूसरी तरफ सोने से मिल रहे रिटर्न ने निवेशकों को निराश किया है। हालांकि सोना खरीदने वालों की मौज आ गई हैं।
06:40 PM Jul 03, 2024 IST | Rajesh Bharti
gold silver rate today   फिर महंगी हुई चांदी  सोना खरीदने वालों की आई मौज  जानें  क्या है आज का भाव
बुधवार को चांदी की कीमत बढ़ गई।

Gold Silver Price Today 3 July 2024: बुधवार का दिन शेयर मार्केट और चांदी के लिए चमकीला रहा। शेयर मार्केट ने जहां नया रिकॉर्ड बनाया तो चांदी ने भी अपनी चमक बनाए रखी। हालांकि इस बीच सोना जरूर फीका नजर आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है। बुधवार को चांदी की कीमत में 500 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई। वे निवेशक जिन्होंने चांदी में निवेश किया हुआ है, उन्हें मुनाफा हुआ। वहीं दूसरी तरफ सोने की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

यह हो गई चांदी की कीमत

जुलाई में चांदी की कीमत फिर से बढ़ने लगी है। पिछले तीन दिनों से इसमें लगातार तेजी आ रही है। बुधवार को चांदी की कीमत में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी आई। इस बढ़त के साथ चांदी की कीमत 91,500 रुपये प्रति किलो हो गई है। पिछले महीने यानी जून में चांदी ने निवेशकों को काफी निराश किया था। जून में चांदी का रिटर्न माइनस 3.74 फीसदी रहा यानी इसने निवेशकों का नुकसान किया। जून में चांदी सस्ती होने के कारण इसे खरीदने वालों की चांदी ही चांदी रही। इससे पहले मई में चांदी ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया था। यह रिटर्न करीब 15 फीसदी था।

Gold

सोने से निवेशकों को इस समय रिटर्न नहीं मिल रहा है।

सोने का यह रहा भाव

सोने की कीमत में बुधवार को कोई परिवर्तन नहीं हुआ। 24 कैरेट सोने की कीमत 72,380 रुपये प्रति 10 ग्राम बनी हुई है। वहीं 22 कैरेट की कीमत 66,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 54,290 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। पिछले एक महीने से सोने की कीमत में काफी कमी आई है। एक जून को 24 कैरेट सोने का भाव 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस तरह से देखा जाए तो इसकी कीमत और कम हो गई है। ऐसे में जिन्होंने सोने में निवेश किया है, उन्हें इससे रिटर्न नहीं मिल रहा। दूसरी तरफ सोना खरीदने वाले के लिए कह सकते हैं कि अच्छे दिन आ गए हैं।

चार महानगरों में सोने-चांदी का भाव

दिल्ली : सोने की कीमत 72,530 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 91,500 रुपये/1 किलो।
मुंबई : सोने की कीमत 72,380 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 91,500 रुपये/1 किलो।
चेन्नई : सोने की कीमत 73,040 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 96,000 रुपये/1 किलो।
कोलकाता : सोने की कीमत 72,380 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 91,500 रुपये/1 किलो।

अन्य शहरों में सोने के रेट (प्रति 10 ग्राम)

शहर22K सोने के रेट24K सोने के रेट
बेंगलुरु6635072380
हैदराबाद6635072380
केरल6635072380
पुणे6635072380
वडोदरा6640072430
अहमदाबाद6640072430
जयपुर6650072530
लखनऊ6650072530
पटना6640072430
चंडीगढ़6650072530
गुरुग्राम6650072530
नोएडा6650072530
गाजियाबाद6650072530

यह भी पढ़ें : FD में निवेश करने वाले ध्यान दें, इन 5 बैंकों ने बदल दी है ब्याज दर, जानें- अब कितना मिलेगा रिटर्न

नोट: ऊपर बताई सोने और चांदी की कीमत गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार है। इन कीमतों में किसी तरह का कोई टैक्स एड नहीं किया गया है। आपके शहर के ज्वैलर्स शॉप पर सोने-चांदी के दाम अलग-अलग हो सकते हैं। इन पर लगने वाले मेकिंग चार्ज, जीएसटी आदि टैक्स के कारण सोने-चांदी के दाम ज्यादा भी हो सकते हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो