Gold Silver Price: आसमान छू रहा गोल्ड का Price, चांदी भी पहुंची 70 हजार के पार...
Gold Silver Price: सोना या चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो अभी रुक जाइए क्योंकि आज गोल्ड सिल्वर के प्राइस में जबरदस्त उछाल आया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक देश में 4 मार्च को गोल्ड प्राइस में तेजी देखने को मिली है। 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस 657 रुपए बढ़ कर 63,473 रुपए पर पहुंच गया है। जबकि 18 कैरेट गोल्ड का प्राइस 47,605 रुपए प्रति 10 ग्राम पार बना हुआ है। अभी तक सोने का ऑल टाइम हाई 63,805 रुपए प्रति 10 ग्राम तक रहा है। जो पिछले साल 4 दिसंबर को रिकॉर्ड किया गया था।
चांदी का प्राइस
दूसरी तरफ चांदी के प्राइस भी बढ़ गए हैं। सिल्वर का प्राइस 620 रुपए की बढ़त के बाद 70,518 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गया है। बता दें कि इससे पहले सिल्वर का प्राइस 69,898 रुपए पर बना हुआ था। चांदी ने भी बीते साल 4 दिसंबर को 77 हजार का आंकड़ा टच करके ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था।
4 महानगरों में गोल्ड का प्राइस
- चेन्नई: सोने की कीमत 64386.0 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 76900.0 रुपये/1 किलो।
- दिल्ली: सोने की कीमत 64324.0 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 73500.0 रुपये/1 किलो।
- मुंबई: सोने की कीमत 64575.0 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 73500.0 रुपये/1 किलो।
- कोलकाता: सोने की कीमत 63821.0 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 73500.0 रुपये/1 किलो।
गोल्ड खरीदते समय जरूर बरतें ये सावधानी
जब भी आप गोल्ड की खरीदारी करें तो उस पार मौजूद हॉलमार्क जरूर चेक करें। जिस भी ज्वेलरी पर हॉलमार्क दिया गया होता है उसकी शुद्धता जानना आसान हो जाता है। सोने को आप 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट में खरीद सकते हैं। शुद्धता के अनुसार, भी गोल्ड का प्राइस कम या ज्यादा हो सकता है।
कितना होता है गोल्ड ज्वेलरी का मेकिंग चार्ज?
जानकारी के लिए बता दें कि गोल्ड ज्वेलरी का मेकिंग चार्ज सोने के कुल वजन का 6% से 14% या इससे ज्यादा भी हो सकता है। ज्वेलरी का मेकिंग चार्ज दो तरह से चुना जाता है। पहला तरीका है प्रति ग्राम के हिसाब से और दूसरा ज्वेलरी के कुल वजन का एक स्पेसिफिक परसेंटेज जोड़कर।