SBI हर महीने Abhishek Bachchan को देता है 19 लाख, आखिर क्या है कनेक्शन?
Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन की फिल्मों के चर्चे भले ही कम होते हों, लेकिन उनकी कमाई की खबरें अक्सर आती रहती हैं। जूनियर बच्चन ने फिल्मों से हटकर भी काफी कुछ किया है, जहां से उन्हें हर साल अच्छी-खासी रकम मिलती है। देश का सबसे बड़ा बैंक SBI भी उन्हें हर महीने करीब 19 लाख रुपए का भुगतान करता है। अभिषेक को यह कमाई SBI की किसी स्कीम में निवेश से नहीं होती, बल्कि उनका बैंक के साथ एक अलग ही कनेक्शन है।
15 साल का है एग्रीमेंट
एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक बच्चन ने अपने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित आलीशान बंगले, अम्मू और वत्स के ग्राउंड फ्लोर को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को किराये पर दे रखा है। बच्चन फैमिली और बैंक के बीच यह लीज एग्रीमेंट 28 सितंबर, 2021 को हुआ था और इसकी मियाद 15 साल है. एग्रीमेंट के तहत SBI द्वारा हर महीने 18.9 लाख रुपये का भुगतान अभिषेक बच्चन को किया जाता है।
यह भी पढ़ें - डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपये का रुतबा कैसे बढ़ा? समझिये पूरा गणित
बढ़ता रहेगा किराया
हालांकि, ऐसा नहीं है कि जूनियर बच्चन को पूरे 15 सालों तक बतौर किराया SBI से केवल 18.9 लाख ही मिलेंगे। एग्रीमेंट में समय-समय पर किराया बढ़ाने का भी प्रावधान है। 5 साल बाद यह किराया बढ़कर 23.6 लाख और 10 साल बाद 29.5 लाख रुपये हो सकता है। SBI ने इस डील को सील करने के लिए डिपॉजिट अमाउंट के तौर पर 2.26 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही कर दिया था।
प्रॉपर्टी में जमकर निवेश
रिपोर्ट में बताया गया है कि SBI द्वारा लीज पर ली गई बच्चन फैमिली की प्रॉपर्टी 3,150 स्क्वायर फीट में फैली है। अभिषेक बच्चन की कुल संपत्ति की बात करें, तो उनकी नेटवर्थ 280 करोड़ रुपये के आसपास है। उन्होंने रियल एस्टेट में काफी निवेश किया हुआ है। अभिषेक के पास स्काईलार्क टॉवर में 5BHK अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 41.14 करोड़ रुपये बताई जाती है। कुछ वक्त पहले उन्होंने बोरिवली में 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी थी। दुबई के पॉश जुमेरिया इलाके में भी उन्होंने एक प्रॉपर्टी बनाई है।
SBI ने किया अलर्ट
उधर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को सावधान किया है। SBI ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि साइबर अपराधी रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने का झांसा देकर लोगों को फंसा सकते हैं। इस तरह के संदेशों में .apk फाइल डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है, जबकि बैंक कभी ऐसा करने के लिए नहीं कहता। इसलिए व्हाट्सऐप, SMS या किसी दूसरे माध्यम से मिलने वाले ऐसे लिंक पर कभी क्लिक न करें।