होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Gold Silver Price Today: 4,000 रुपये सस्ता हुआ सोना; चांदी भी हुई सस्ती! जानें 7 दिनों में कितना बदला रेट

Gold Silver Price Today 16 November 2024: पिछले 7 दिनों में सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं सोना-चांदी कितने रुपये तक सस्ता हो चुका है।
02:32 PM Nov 16, 2024 IST | Simran Singh
सोने और चांदी की कीमत
Advertisement

Gold Silver Price Today 16 November 2024: शादी का सीजन चल रहा है और लोग सोने-चांदी की खरीदारी करने में लगे हुए हैं। खुशी की बात तो ये है कि पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के रेट में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 7 दिनों में सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। नवंबर महीने की शुरुआत में सोने और चांदी की कीमत लगातार बढ़ रही थी, लेकिन अब इनके रेट गिरते जा रहे हैं। 11 नवंबर से 15 नवंबर तक, सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट देखी गई है। आइए जानते हैं कि 7 दिनों में सोना-चांदी कितने रुपये तक कम हुआ है?

Advertisement

सोना-चांदी सस्ता

शनिवार को मार्केट बंद होती है लेकिन अगर बात करें इस हफ्ते की शुरुआत से मार्केट के आखिर दिन यानी शुक्रवार की तो इस बीच सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है। 22 कैरेट सोने की कीमत में पिछले सप्ताह की तुलना में 3500 रुपये की गिरावट देखने को मिली है, जिसके कारण प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट का सोना 69,350 रुपये का हो चुका है। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत में भी 3,820 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट सोने की कीमत 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुकी है। इस हफ्ते चांदी की कीमत में 4,500 रुपये की गिरावट देखी गई है। इस वजह से चांदी की कीमत 89,500 रुपये प्रति 1 किलोग्राम हो गई है।

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

  1. दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 69500 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 75800 रुपये है।
  2. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 69350 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 75650 रुपये है।
  3. कोलकाता में 22 कैरेट की कीमत 69350 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 75650 रुपये है।
  4. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 69350 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 75650 रुपये है।

ये भी पढ़ें-  होम लोन पर देना होगा कम ब्याज, जानें फायदे से लेकर सब कुछ

अन्य शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 

शहर22K सोने का रेट24K सोने का रेट
बैंगलोर6945075760
हैदराबाद6945075760
केरल6945075760
पुणे6950075810
वडोदरा6940075700
अहमदाबाद6940075700
जयपुर6960075910
लखनऊ6960075910
पटना6940075700
चंडीगढ़6960075910
गुरुग्राम6960075910
नोएडा6960075910
गाजियाबाद6960075910

महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

  1. दिल्ली में चांदी की कीमत 89,500 रुपये है।
  2. मुंबई में चांदी की कीमत 89,500 रुपये है।
  3. कोलकाता में चांदी की कीमत 89,500 रुपये है।
  4. चेन्नई में चांदी की कीमत 99,000 रुपये है।

अन्य शहरों में प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत

शहरचांदी का रेट
बैंगलोर89,500
हैदराबाद99,000
केरल99,000
पुणे89,500
वडोदरा89,500
अहमदाबाद89,500
जयपुर89,500
लखनऊ89,500
पटना89,500
चंडीगढ़89,500
गुरुग्राम89,500
नोएडा89,500
गाजियाबाद89,500

नोट- ऊपर बताए गए सोने और चांदी की कीमत में कोई टैक्स या मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है। इनके जुड़ने पर गोल्ड-सिल्वर के रेट अलग-अलग हो सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Geyser Blast Reason: फट सकता है गीजर! चलाते समय इन 5 बातों का रखें ख्याल

Open in App
Advertisement
Tags :
Gold RateGold Silver Price TodaySilver Rate
Advertisement
Advertisement