VIDEO: पर्थ टेस्ट से पहले बढ़ गई भारत की टेंशन, क्या रिकवर कर पाएगी टीम?
Border Gavaskar Trophy 2024: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस मैच के शुरू होने से पहले टीम पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) मैदान पर इंट्रा-स्क्वाड मैच खेल रही है। इस मैच में कई खिलाड़ियों की चोट ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है। बताया जा रहा है इस मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उंगली में चोट लग गई है और इससे उनके पहले टेस्ट में खेलने पर संशय पैदा हो गया है।
उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और सरफराज खान की चोट ने भी मैनेजमेंट को टेंशन दी है। यही नहीं, इस मैच में विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ियों को शॉर्ट गेंद खेलने में दिक्कत महसूस हुई। इस तरह से सीनियर खिलाड़ियों का शॉर्ट गेंद खेलने में दिक्कत ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है।