whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Google को AI से खतरा, विज्ञापन से होने वाली कमाई और सबसे बड़े सर्च इंजन का तमगा जाने का सता रहा डर

Google faces existential threat from Gen AI: जनरेटिव एआई एक तरह की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो मौजूदा डेटा से सीखकर नया कॉन्टेंट बनाती है।
10:14 PM Sep 08, 2024 IST | Amit Kasana
google को ai से खतरा  विज्ञापन से होने वाली कमाई और सबसे बड़े सर्च इंजन का तमगा जाने का सता रहा डर

Google faces existential threat from Gen AI: जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल को खतरा होने लगा है। दरअसल, Gen AI सर्च मार्केट में गूगल को चुनौती दे रहा है। बता दें जनरेटिव एआई (Generative AI) एक तरह की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है जो मौजूदा डेटा से सीखकर नया कॉन्टेंट बनाती है।

Advertisement

90 फीसदी से ज्यादा लोग गूगल का यूज करते हैं

जानकारी के अनुसार बीते दो दशक से गूगल ऑनलाइन सर्च मार्केट में काबिज है। एक रिपोर्ट के अनुसार इससे गूगल का कई हजार करोड़ का कारोबार है। बता दें दुनिया इंटरनेट पर कुछ सर्च करने वाले 90 फीसदी से ज्यादा लोग गूगल का यूज करते हैं। लेकिन अब जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और चैटबॉट्स, जैसे OpenAI के SearchGPT प्रोटोटाइप के आने से उसे चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Phone है या द ग्रेट खली? ये है दुनिया का सबसे बड़ा iPhone, देखकर कहेंगे ‘ओ माय गॉड’  

Advertisement

गूगल ऐसे कर रहा मुकाबला

टेक जानकारों का कहना है कि यह नई तकनीक Google पर बदलाव और ज्यादा जोखिम लेने का दबाव बना रही हैं। बता दें गूगल अपना एआई प्रोडक्ट विकसित कर इसका मुकाबला कर रहा है लेकिन उसके चैटबॉट ने बहुत शानदार शुरुआत नहीं की है।

Advertisement

यूजर के अनुकूल डिजाइन और पावरफुल एल्गोरिदम

जानकारी के अनुसार Microsoft ने OpenAI और Apple में कई हजार करोड़ का निवेश कर ChatGPT को Siri में एकीकृत करने का प्रयास किया है। उसका ये कदम गूगल की बादशाहत के लिए बड़ी चुनौती है। टेक एक्सपर्ट कहा कहना है कि यूजर के अनुकूल डिजाइन और पावरफुल एल्गोरिदम को गूगल की सफलता का श्रेय दिया जाता है। उनका कहना है कि गूगल के पास बहुत का विशाल डेटा है, जिसे वह यूजर के लिए बेहद आसान तरीके से पेश करता है।

एआई से काम हुआ आसान

जानकारी के अनुसार एआई से चलने वाले उपकरण यूजर के सवालों के सीधे उत्तर दे सकते हैं, जिससे कई लिंकों को खंगालने की जरूरत खत्म हो जाती है। दरअसल, यूजर के लिए एआई के लिए आया ये बदलाव Google के स्थापित मॉडल के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है। जो कभी इसकी सबसे बड़ी ताकत थी। AI प्लेटफॉर्म लोगों द्वारा जानकारी तक पहुंचने के तरीके को बदल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Gamers को Sony देने वाला है बड़ा तोहफा! नए Gaming Console की दिखाई पहली झलक; जानें कब होगा लॉन्च

ये भी पढ़ें: iPhone ही नहीं Apple Watch में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, नए हेल्थ फीचर्स समेत मिलेगा इतना कुछ

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो