अब घर बैठे एक क्लिक पर मिलेगा गोल्ड लोन! गूगल ने मुथूट फाइनेंस से मिलाया हाथ
Google Partnered with Muthoot Finance: गूगल पे इस्तेमाल करने वाले व्यापारी और रिटेल ग्राहक अब मुथूट फाइनेंस के जरिए गोल्ड लोन हासिल कर सकेंगे। मुथूट फाइनेंस के जनरल मैनेजर अभिनव अय्यर ने लिंक्डइन पर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुथूट फाइनेंस और गूगल ने एक रणनीतिक समझौता किया है। इसके तहत लोग अब गूगल पे के जरिए मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन हासिल कर सकेंगे। इस रणनीतिक साझेदारी से ग्राहकों को बिना झंझट के गोल्ड लोन हासिल करने में मदद मिलेगी। इस साझेदारी का ऐलान शुक्रवार को गूगल फॉर इंडिया 2024 इवेंट में हुआ।
भारत में सबसे ज्यादा खरीदा जाता है सोना
दरअसल गूगल मुथूट फाइनेंस के साथ अपनी गोल्ड लोन स्कीम का विस्तार कर रही है। गूगल इंडिया की प्रबंध निदेशक रोमा दत्ता ने कहा कि दुनिया का लगभग 11 प्रतिशत सोना भारत में है। मुथुट फाइनेंस के साथ गूगल पे की साझेदारी के बाद पूरे भारत के लोग सस्ती दरों पर गोल्ड लोन ले सकेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सोना सबसे ज्यादा खरीदा जाता है। यहां करोड़ों लोग हर साल सोना खरीदने में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करते हैं। यह दुनिया भर में सोने के उत्पादन का 20 प्रतिशत से ज्यादा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समझौते के तहत मुथूट कंपनी ग्राहकों का सोना रखेगी और सुरक्षित करेगी। साथ ही मुथूट कंपनी से ही लोगों को लोन मिलेगा। गूगल का काम सिर्फ लोगों को मुथूट कंपनी से जोड़ना है।
ये भी पढ़ेंः नवरात्रि के पहले दिन महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज के ताजा भाव
कैसे मिलेगा गोल्ड लोन
गोल्ड लोन हासिल करने के लिए आपको अपने घर में रखा सोना गिरवी रखना होता है। इसके जरिए आपको कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। गोल्ड लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है और आपको एक निश्चित रकम मिलती है, जिसे आपको एक निर्धारित समय में चुकाना होता है। इस लोन का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं।