whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Kanya Utthan Yojana: बेटियों को 50 हजार रुपये दे रही सरकार, आज आवेदन करने की आखिरी तारीख

Government Scheme For Girl: अगर आपके घर में भी बेटी है तो सरकार बेटियों को 50 हजार रुपये दे रही है। सरकार द्वारा कन्या उत्थान योजना चलाई जा रही है जिसमें आपके घर की बेटी भी इसका लाभ उठा सकती है। आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है। यह योजना बिहार में रहने वाले लोगों के लिए चलाई गई है। यहां जानिए कैसे करें आवेदन?
07:42 PM May 17, 2024 IST | Deeksha Priyadarshi
kanya utthan yojana  बेटियों को 50 हजार रुपये दे रही सरकार  आज आवेदन करने की आखिरी तारीख
Government Scheme for Daughters

Government Scheme For Daughter: देशभर में बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादियों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। माता-पिता पर उसके खर्चे का बोझ न आए इसलिए सरकार किस्तों में आर्थिक सहायता देती है। बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में से एक कन्या उत्थान योजना है जिसमें लड़कियों को 50 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। आज यानी 15 मई आवेदन करने की आखिरी तारीख है। अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए घर बैठे अप्लाई करने का आसान तरीका।

कैसे मिलेंगे सरकार से पैसे?

इस योजना के तहत कोई भी लड़की जो ग्रेजुएशन की डिग्री ले चुकी है उसे सरकार ₹50,000 की आर्थिक सहायता देती है। हालांकि, ग्रेजुएशन के बाद मिलने वाले पैसों के अलावा भी कई तरह से सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है। इसके अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन के लिए- 300 रुपये, ड्रेस के लिए 1-2 वर्ष की उम्र में- 600 रुपये, 3-5 वर्ष की उम्र में- 700 रुपये, 6-8 वर्ष की उम्र में- 1000 रुपये और 9-12 वर्ष की उम्र में- 1500 रुपये दिए जाते हैं।

Kanya Utthan Yojana के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • अप्लाई करने वाली बेटी का आधार कार्ड
  • लड़की के माता-पिता का आधार कार्ड
  • कन्या की बैंक पासबुक
  • 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अप्लाई करने वाली लड़की और उसके माता-पिता के मोबाइल नंबर
  • बेटी के पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई?

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाकर होम पेज ओपन करना है।
  • आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में अप्लाई करने के अलग-अलग लिंक दिखेंगे, उस पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
Kanya Utthan Yojana

Kanya Utthan Yojana

  • बाद में क्लिक हेयर टू अप्लाई का लिंक नजर आएगा, उस पर क्लिक करना है।
  • नया पेज ओपन होने पर उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जितने मार्क्स पाए हैं वह डिटेल भरें।
  • कैप्चा कोड डालें और लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, इसमें कई तरह की अहम जानकारी पूछी जाएगी।
  • मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड कर दें।
  • आखिर में आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें।

कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?

  • बिहार के स्थाई नागरिक जिनके पास मूल निवास प्रमाण पत्र हो वही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • सिर्फ गरीब परिवार के लोग ही अप्लाई कर सकते हैं।
  • एक परिवार की दो बेटियां ही Kanya Utthan Yojana का लाभ उठा सकती है।

यह भी पढ़ें: एक ऐप में कैसे रखें सारे डॉक्यूमेंट? जानें DigiLocker के फायदे

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो