whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Share Market में इस कंपनी ने दिखाया दम, 5 दिन में निवेशकों ने छाप डाले ₹32000 करोड़; Reliance-TCS पिछड़े

Share Market: सेंसेक्स की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के मार्केट कैप में बीते सप्ताह जोरदार गिरावट आई और इनका Market Cap संयुक्त रूप से 1,28,913.5 करोड़ रुपये घट गया।
01:26 PM Aug 05, 2024 IST | News24 हिंदी
share market में इस कंपनी ने दिखाया दम  5 दिन में निवेशकों ने छाप डाले ₹32000 करोड़  reliance tcs पिछड़े
HDFC share Market

विदेशों बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 2,400 अंक की गिरावट के साथ खुला। निफ्टी में भी 500 अंक से अधिक की गिरावट आई है। बीते हफ्ते भी शेयर मार्केट का यही हाल था, शुक्रवार को बड़ी गिरावट आई थी और तमाम बड़ी कंपनियों के शेयर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए थे।

पिछला हफ्ता शेयर बाजार लिए खासा उथल-पुथल भरा रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 में से 8 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की मार्केट वैल्यू में बड़ी गिरावट आई है। वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच आईटी प्रमुख टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस को सबसे अधिक नुकसान हुआ। इस बीच भी देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank ने कमाल किया और इसके शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों ने महज 5 दिन में ही करीब 32,000 करोड़ रुपये कमा डाले।

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: धड़ाम गिरे सोने और चांदी के दाम, जानें आज के ताजा रेट

सेंसेक्स की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के मार्केट कैप में बीते सप्ताह जोरदार गिरावट आई और इनका Market Cap संयुक्त रूप से 1,28,913.5 करोड़ रुपये घट गया। वहीं, ओर एचडीएफसी बैंक के शेयरों में पैसे लगाने वालों की मौज रही। 29 जुलाई (सोमवार) को एचडीएफसी बैंक के शेयर 1616.40 रुपये पर खुले और पांच दिन बाद शुक्रवार को 1658.05 रुपये पर बंद हुए। इस तरह सिर्फ पांच दिनों में शेयर 41.5 रुपये (2.8%) बढ़ गया। इस तरह, एचडीएफसी बैंक में निवेशकों ने 32,759 करोड़ रुपये कमाए। बैंक की मार्केट वैल्यू में 32,759.7 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और ये बढ़कर 12,63,601.0 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने भी कमाल किया। साथ ही LIC Market Cap पांच दिन में 1,075.5 करोड़ रुपये बढ़कर 7,47,677.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


इस अवधि में शेयर बाजार में कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा घाटे में टाटा ग्रुप की आईटी दिग्गज टीसीएस और देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस रही। इसके अलावा रिलायंस, आईटीसी से लेकर एसबीआई और एयरटेल तक की मार्केट वैल्यू घटी है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 350.7 अंक या 0.3 प्रतिशत नीचे आया। TCS का बाजार पूंजीकरण 37,971.3 करोड़ रुपये घटकर 15,49,626.8 करोड़ रुपये पर आ गया। सबसे अधिक नुकसान TCS को ही हुआ। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 23,811.8 करोड़ रुपये घटकर 7,56,250.7 करोड़ रुपये पर आ गया। आईटीसी की बाजार हैसियत 16,619.1 करोड़ रुपये घटकर 6,11,423.11 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की 13,431.4 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 7,56,717.5 करोड़ रुपये रह गई।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो